नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। कपल 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में सात फेरे लेंगे। 4 फरवरी से शादी के सारे फंक्शन शुरु हो जाएंगे। ऐसे में कियारा के हाथों में मेहंदी लगाने के लिए सेलेब आर्टिस्ट वीना नागदा राजस्थान के लिए रवाना हो चुकी हैं।
Kiara को मेंहदी लगाने राजस्थान पहुंची Veena Nagda इस बाद की जानकारी खुद वीना नागदा ने दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए यह बताया है कि वह राजस्थान पहुंच चुकी हैं। भले ही कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी को गुपचुप रखा है लेकिन वानी के इस पोस्ट से यह तो साफ हो गया है कपल शादी जैसलमेर में शादी करने जा रहे हैं।
बता दें कि वीना नागदा काफी मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट हैं। इंडस्ट्री की कई ब्राइड्स की हथेलियों पर उन्होंने अपने मेहंदी डिजाइन की छाप छोड़ चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में अंबानी परिवार की बहु राधिका मर्चेंट को मेहंदी लगाई थी। वीना ने नीता अंबानी के होथे में भी मेहंदी रचाई है।
इस महल में सात फेरे लेंगे कियारा-सिद्धार्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा की शादी राजस्थान के खूबसूरत शहर जैसलमेर में होगी। जैसलमेर के आलीशान होटल सूर्यगढ़ (Suryagarh Jaisalmer) में शादी के सारे फंक्शन होगें।' सिद्धार्थ और कियारा के प्री-वेडिंग फंक्शन्स 4 और 5 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। तो चलिए हम आपके इस भव्य महल के अंदर की तस्वीरें दिखाते हैं, जहां कपल सात फेरे लेकर जिंदगी की नई शुरुआत करेंगे। बता दें कि ये पैलेस जैसलमेर के एक पहाड़ी चोटी पर मौजूद है, जहां के बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। इस लैविश पैलेस में कोर्ट रूम से लेकर सिग्नेचर सूट, हेरिटेज रूम और पवेलियन रूम भी उपलब्ध है।.
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...
पोस्टर से बढ़ी रार, अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर बोला हमला
सदस्यता खत्म होने को BJP ने बताया न्यायसंगत, कहा- राहुल को...
यूट्यूब से सीखा ठगी का तरीका, इस्टाग्राम से लिए नंबर और शुरू कर दी ठगी
कर्नाटक चुनावः कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे...
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...