Wednesday, Dec 06, 2023
-->
Celebrity Mehendi artist Veena Nagda leaves for Jaisalmer ahead of kiara wedding

Kiara को मेंहदी लगाने राजस्थान पहुंची Veena Nagda, अंबानी परिवार की बहुओं को लगा चुकी हैं मेहंदी

  • Updated on 2/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। कपल 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में सात फेरे लेंगे। 4 फरवरी से शादी के सारे फंक्शन शुरु हो जाएंगे। ऐसे में कियारा के हाथों में मेहंदी लगाने के लिए सेलेब आर्टिस्ट वीना नागदा राजस्थान के लिए रवाना हो चुकी हैं।

Kiara को मेंहदी लगाने राजस्थान पहुंची Veena Nagda
इस बाद की जानकारी खुद वीना नागदा ने दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए यह बताया है कि वह राजस्थान पहुंच चुकी हैं। भले ही कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी को गुपचुप रखा है लेकिन वानी के इस पोस्ट से यह तो साफ हो गया है कपल शादी जैसलमेर में शादी करने जा रहे हैं। 
 Celebrity mehendi artist Veena Nagda jets off to Rajasthan for Kiara Advani  and Sidharth Malhotra's wedding

बता दें कि वीना नागदा काफी मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट हैं। इंडस्ट्री की कई ब्राइड्स की हथेलियों पर उन्होंने अपने मेहंदी डिजाइन की छाप छोड़ चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में अंबानी परिवार की बहु राधिका मर्चेंट को मेहंदी लगाई थी। वीना ने नीता अंबानी के होथे में भी मेहंदी रचाई है।

इस महल में सात फेरे लेंगे कियारा-सिद्धार्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा की शादी राजस्थान के खूबसूरत शहर जैसलमेर में होगी। जैसलमेर के आलीशान होटल सूर्यगढ़ (Suryagarh Jaisalmer) में शादी के सारे फंक्शन होगें।' सिद्धार्थ और कियारा के प्री-वेडिंग फंक्शन्स 4 और 5 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। तो चलिए हम आपके इस भव्य महल के अंदर की तस्वीरें दिखाते हैं, जहां कपल सात फेरे लेकर जिंदगी की नई शुरुआत करेंगे। बता दें कि ये पैलेस जैसलमेर के एक पहाड़ी चोटी पर मौजूद है, जहां के बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। इस लैविश पैलेस में कोर्ट रूम से लेकर सिग्नेचर सूट, हेरिटेज रूम और पवेलियन रूम भी उपलब्ध है।. 

comments

.
.
.
.
.