Friday, Jun 09, 2023
-->
celebrity pregnancy is big business for these companies

इन कंपनियों के लिए सेलेब्स की प्रेग्नेंसी है बड़ा बिजनेस, सितारे भी वसूलते हैं करोड़ो

  • Updated on 2/20/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड (bollywood) सितारे हों या हॉलीवुड (hollywood) सितारे इनके प्रेग्नेंसी की खबर कई कंपनियों के लिए करोड़ो की बिजनेस होता है। फैंस अपने फेवरेट सितारो से जुड़ी हर बात की जानकारी रखना चाहते हैं तो फिर उनकी प्रेग्नेंसी तो बहुत बड़ी न्यूज है। इस बात का पूरा फायदा विज्ञापन कंपनियां उठाती हैं। वैसे तो बहुत पहले से मशहूर हस्तियों की प्रेग्नेंसी को लेकर विज्ञापन बनते आए हैं। लेकिन करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) और अनीता हंसनदानी (anita hansandani) ने सेलेब्स की प्रेग्नेंसी को एक नया मुकाम दे दिया है। किसी भी बड़े सितारे के प्रेग्नेंट होने की खबर अक्सर विज्ञापन के साथ ही आती है। इनसे जुड़े विज्ञापन ज्यादातर प्रेग्नेंसी टेस्ट प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनियों के होते हैं।

प्रेग्नेंसी ड्रेसेस बेचने वाले ब्रैंड बैली बेडिंट (belly bandit), प्यूमा (puma) ,प्रेगा न्यूज (prega news),लक्स (lux), क्रिस्टा आई वीएफ crysta IVF, फॉर्मूला निर्माता एनफेमिल (enfamil), गर्भनाल(कॉर्ड) के खून की बैंकिंग आदि कंपनियों को इनका सबसे ज्यादा फायदा मिलता है। ऐसा नहीं कि ये कंपनिया ही फायदा उठाएं बदले में ये सितारे भी लाखों, करोड़ो वसूलते हैं।

प्रेग्नेंट करीना कपूर ने किया ये बड़ा ऐलान, गर्भावस्था के अनुभवों पर लिखेंगी बुक 

सेलेब्स कितना मशहूर है और उसके कितने चाहने वाले हैं उनकी फीस इस पर निर्भर करती हैं'। करीना कपूर खान ने प्रेग्ननेंसी में बर्जर पेंट (burger paints), प्यूमा (puma) ,प्रेगा न्यूज (prega news),लक्स (lux), क्रिस्टा आई वीएफ crysta IVF जैसे बड़े- बड़े ब्रांड्स के एड किए हैं। इसके लिए उन्होंने करोड़ो लिए होंगे क्योंकी करीना की फैनफॉलोइंग जबरदस्त है।

करीना कपूर नए घर में करेंगी नन्हें मेहमान का स्वागत, शेयर की फोटो 

वहीं खबरों के अनुसार हॉलीवुड स्टार काइली जेनर जैसी हस्ती 7 करोड़ से अधिक रुपये ले सकती हैं। 

अनीता हंसनदानी ने भी प्रेग्ननेंसी के समय बहुत से एड किए। जिनमें ड्यूरोफ्लेक्स (Duroflex),ममाअर्थ (mamaearth),लाइफसेल (life cell) शामिल है।

 

वहीं अनुष्का शर्मा ने भी स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक (standard charted bank), प्रेगा न्यूज (prega news) सहित कई एड में काम किया।

बता दें कि अगर पहले से बताई गई प्रेग्ननेंसी गर्भपात या किसी कारण से खत्म हो जाती है तो ये खबर ज्यादा बड़ी बन जाती हैं'। ऐसे में  कम से कम 12 हफ्ते बाद ही प्रेग्नेंसी की घोषणा की जाती है।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

Video: नोरा फतेही ने किया बड़ा खुलासा- तैमूर अली खान से करना चाहती हैं शादी 

करीना कपूर नए घर में करेंगी नन्हें मेहमान का स्वागत, शेयर की फोटो 

प्रेग्नेंट करीना कपूर ने किया ये बड़ा ऐलान, गर्भावस्था के अनुभवों पर लिखेंगी बुक 

करीना ने महिलाओं के Period Leave को लेकर की चर्चा, खुद के अनुभव को किया शेयर 

फोटोग्राफर्स पर कुछ इस तरह गुस्से से चिल्लाए तैमूर, वीडियो हो रहा वायरल 

करीना ने अपनी सास को कहा दुनिया की सबसे Coolest महिला, ऐसे किया बर्थडे विश 

बेटे का नाम तैमूर रखने पर हुआ था हंगामा, अब करीना ने किया दूसरे बच्चे के नाम का खुलासा


 

 

comments

.
.
.
.
.