Thursday, Sep 28, 2023
-->
check-out-the-outfit-created-by-ace-designer-ashley-rebello-for-salman-khan-this-eid

Pic: ईद के लिए तैयार हुआ भाईजान का ये शानदार पठानी सूट

  • Updated on 6/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कई सालों से बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ईद पर अपने दशर्को को ईदी के रूप में फिल्म देते आ रहे हैं, जो हमेशा ब्लॉकबस्टर साबित होती है। सिर्फ यही नहीं ईद के दिन सलमान अपने फैंस से मिलने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट की बाल्कनी में आते हैं जहां बड़ी संख्या में फैंस उनका पहले से इंतजार कर रहे होते हैं। 

...जब पापा सलीम ने भेजी दुआएं तो शो के सेट पर रो पड़ें सलमान

खास बात ये है कि सलमान ईद पर डिजाइनर एश्ले रेबेलो का डिजाइन किया हुआ चिकनकारी सफेद पठानी सूट पहनने वाले हैं। 

Navodayatimesबता दें कि 'रेस 3‘ का गाना 'हीरिए’ में पहनी हुई जैकेट पर सलमान खान ने अपने डिजाईनर एश्ले रेबेलो के साथ मिल कर पेंटिंग की है। इसकी फोटो डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। 

एश्ले रेबेलो सलमान के पर्सनल डिजाइनर हैं और वे कुछ ही दिन पहले जैकलिन के लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुकें हैं।

 

A post shared by Ashley Rebello (@ashley_rebello) on

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.