Sunday, Jun 04, 2023
-->
chhapaak lawyer delhi high court against makers deepika padukone not giving credit

chhapaak: हाईकोर्ट में लक्ष्मी अग्रवाल की वकील की याचिका पर सुनवाई टली, इस दिन होगा फैसला

  • Updated on 1/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दीपिका पादुकोण (deepika padukone)  स्टारर फिल्म 'छपाक' (chhapaak) को लेकर कानूनी पछड़े काफी बढ़ गए हैं। वहीं हाल ही में एसिड अटैक पीड़िता की वकील अपर्णा भट्ट (aparna bhat) को क्रेडिट देने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने भी उनको अपना जवाब दे दिया है। बता दें दिल्ली हाई कोर्ट ने इस याचिका को स्थगित कर दिया है और इस पर अब 27 जनवरी को सुनवाई की जाएगी। 

क्या था मामला ?
बताया जा रहा था कि अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) की वकील अपर्णा भट्ट ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। दरअसल उनकी वकील का मानना था कि फिल्म में कहीं भी उन्हें  क्रेडिट नहीं दिया गया है। ऐसे में उन्होंने कोर्ट से मांग की थी कि वो रिलीज पर रोक लगा दें।

सामने आया chhapaak का ये प्रोमो वीडिया, दीपिका ने कहा-अब लड़ना है...

दीपिका रहीं चुप
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली (delhi) की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जेएनयू (JNU) में हुई हिंसा को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा थे। ऐसे में अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रोमोशन में दिल्ली आई दीपिका भी जेएनयू कैंपस पहुंची थीं और वहां से बिना कुछ कहे वापस आ गईं थी।

छपाक के प्रमोशन के दौरान रो पड़ी दीपिका पादुकोण, Video हुआ वायरल

जी हां, दीपिका जेएनयू प्रोटेस्ट में शामिल तो हुईं लेकिन चुपचाप खड़ी रही थीं। वहीं जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) भी मौजूद थे। कुछ देर छात्रों के बीच रुकने के बाद दीपिका चुपचाप वहां से निकल पड़ी। 

अगर 'छपाक' को लेकर है doubt तो यहां पढ़े दर्शकों के Review, बता रहे हैं masterpiece

बता दें जेनयू प्रोटेस्ट (jnu protest) में शामिल होने के बाद से ही फिल्म विवादों से घिरी नजर आ रही थी। इसी बीच एक और विवाद सामने आया था कि फिल्म में आरोपी के नाम और धर्म के साथ छेड़छाड़ की गई थी। लोग दावा कर रहे थे कि फिल्म में आरोपी नदीम का नाम राजेश कर दिया गया था। जिसके बाद से ही दीपिका को बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। इतनी ही नहीं ट्विटर पर 'राजेश' और 'नदीम' नाम ट्रेंड करने लगा था। लेकिन हम आपको बता दें कि ये सारी बातें झूठ थीं। फिल्म क्रिटिक के अनुसार मूवी में ऐसी कोई गलती नहीं की गई थी। बताया जा रहा था कि ये सब कुछ दीपिका और उनकी फिल्म को बदनाम करने के लिए किया गया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.