Saturday, Dec 09, 2023
-->
chhichhore fikar not new song released

'छिछोरे' के नए गीत 'फिकर नॉट' के साथ अपने कॉलेज के दिनों को कीजिये याद

  • Updated on 8/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बनी फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) का नया गाना 'फिकर नॉट' रिलीज हो गया है जिसे सुन कर कॉलेज के दिनों की सभी सुन्हेरी यादें एक बार फिर खिल उठेंगी! फिल्म के सभी किरदारों के दोनों अवतार के साथ यह मनोरंजक गाना आपको डांस फ्लोर पर थिरकने के लिए मजबूर कर देगा।

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर गाना रिलीज करते हुए लिखा," #Chhichhore kehte hai pagle #FikarNot 😉

#SajidNadiadwala @niteshtiwari22 @ShraddhaKapoor @itsSSR @varunsharma90 @TahirRajBhasin @NaveenPolishety @tusharpandeyx  #SaharshKumar @prateikbabbar @foxstarhindi @WardaNadiadwala @ipritamofficial @TSeries"

14 साल बाद मुकेश खन्ना ने किया खुलासा, इस वजह से बंद हुआ था Shaktimaan

गाने की मजेदार धुन सुन कर और आकर्षक स्टेप देखकर, आपके मन में भी निश्चित तौर पर कॉलेज की टेंशन फ्री ज़िन्दगी की यादें एक बार ताजा हो जाएगी। 'फिकर नॉट' प्रीतम द्वारा रचित है और नकाश अजीज, देव नेगी, अमित मिश्रा, अमिताभ भट्टाचार्य, श्रीराम चंद्र और अंतरा मित्रा ने इसे गाया है।

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी और नलनेश नील जैसे कलाकारों की टुकड़ी नजर आएगी।

इस पूरे हफ्ते छाई रहीं Bollywood की ये 10 बड़ी खबरें

'जुड़वा 2' और 'बागी 2' जैसी हिट फिल्में देने के बाद, 'छिछोरे' के साथ साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज एक बार फिर एक साथ वापसी कर रहे है।

राम गोपाल वर्मा को लेकर शर्लिन चोपड़ा का शॉकिंग खुलासा, भेजे थे अश्लील वीडियो

यह बहुप्रतीक्षित फिल्म नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडूक्शन हाउस के तले बनाई जा रही है। छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी द्वारा किया गया है जो साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म 6 सितंबर 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.