Thursday, Mar 23, 2023
-->
chhoriyan-chhoron-se-kam-nahi-hoti-trailer-launched-in-chandigarh

हरियाणवी फिल्म ‘छोरियां छोरों से काम नहीं होती’ का ट्रेलर चंडीगढ़ में लॉन्च

  • Updated on 5/6/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट (The Satish Kaushik Entertainment) के सहयोग से जी स्टूडियोज ने अपनी आगामी हरियाणवी फिल्म ‘छोरियां छोरों से काम नहीं होती’ (Chhoriyan Chhoron Se Kam Nahi Hoti) का ट्रेलर चंडीगढ़ में लॉन्च किया। निर्माता निशांत कौशिक की राजेश अमरलाल बब्बर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सतीश कौशिक, अनिरुद्ध दवे और रश्मि सोमवंशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

Navodayatimes

फिल्म महिला सशक्तिकरण और जेंडर इक्वैलिटी की अवधारणा को हाईलाइट करने वाली इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च समारोह में अभिनेता सतीश कौशिक, अनिरुद्ध दवे, रश्मि सोमवंशी और निर्देशक राजेश अमरलाल बब्बर कौजूद थे और इन सभी ने फिल्म से जुड़ी बातें मीडिया से साझा कीं।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान, प्रमुख स्थानीय नायकों को सम्मानित किया गया। इन स्थानीय हीरोज में ऐसे महिला पुलिस अधिकारी और स्कूली बच्चे शामिल थे, जो जेंडर इक्वैलिटी और महिला सशक्तिकरण के सामाजिक संदेश को आगे बढ़ा रहे थे।

Navodayatimes

इस मौके पर एक्टर सतीश कौशिक ने कहा, ‘इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मेरे पास दो प्रमुख कारण थे। पहला यह कि मैं हरियाणवी फिल्म उद्योग को बढ़ावा देना चाहता हूं और साथ ही इसके सोशल इश्यूज, वैल्यूज का प्रचार करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि हर हरियाणवी लड़की मानुषी छिल्लर, गीता फोगट, बबीता फोगट और कई और लोगों से प्रेरणा ले, ताकि वे सपने देखने की ख्वाहिश को जिंदा रखे।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.