Friday, Sep 29, 2023
-->
china-gate-fraud-saiyaan-new-song-chamma-chamma-release-elli-avrram-arshad-warsi

अरशद की 'फ्रॉड सईया' से रीमिक्स गाना 'छम्मा छम्मा' रिलीज, एली ने दी उर्मिला को टक्कर

  • Updated on 12/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'चाइना गेट' का 'छम्मा-छम्मा' गाना तो सभी को अच्छी तरह से याद होगा। गाने में अपनी कातिल अदाओं से उर्मिला मातोंडकर ने सबका दिल जीत लिया था। उर्मिला पर फिलमाया यह गाना काफी सुपहिट हुआ था। आपको बता दें, एक बार फिर से यह दर्शको की यादें ताजा करने आ गया है। इस बार 'छम्मा-छम्मा' में बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम डांस करती नजर आ रही हैं। यह गाना रीमिक्स किया गया है जो काफी बेहतरीन है। 

अरशद वारसी की आने वाली फिल्म 'फ्रॉड सईया' का यह नया गाना है, जिसे आज ही रिलीज किया गया है। इस गाने में एली बोल्ड अंदाज में शानदार डांस करती नजर आ रहा हैं। गाने में अरशद वारसी ने भी ठुमके लगाए हैं। 'छम्मा छम्मा' गाने को नेहा कक्कड़, रोमी, अरुण और इक्का ने गाया है। इसे रिक्रीएट तनिश्क बागची ने किया है और लिरिक्स शब्बीर अहमद ने दिए हैं। यहां सुने गाना।

इस गाने को लॉन्च करने के लिए फिल्म के कलाकार पहुंचे थे। देखें कुछ खूबसूरत तस्वीरें। 

Navodayatimes

Navodayatimes

Navodayatimes

chamma chamma song launch के लिए इमेज परिणाम

chamma chamma song launch के लिए इमेज परिणाम

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.