Sunday, Oct 01, 2023
-->
chinese singer deliberately made herself corona positive

चीनी सिंगर Jane Zhang ने जानबूझ कर खुद को किया कोरोना पॉजिटिव, यूजर्स कर रहे ट्रोल

  • Updated on 12/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस की ने कोहराम मचा रखा है। लगातार बढ़ते मामलो को लेकर शमशान घाटों में भी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। कहा जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में 21 लाख लोगों की मौते हो सकती हैं। जहां इस भयावय मंजर में लोग अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं चीन की महशूर सिंगर जेन झांग ने खुद को कोरोना पॉजिटिव कर लिया है। 

सिंगर जेन झांग ने खुद को किया कोरोना पॉजिटिव
जी हां, जेन झांग ने खुद को जानबूझकर कोरोना पॉजिटीव कर लिया है । जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी जिसके बाद यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। सिंगर झांग ने बताया कि वह उस घर में गई थीं जहां उनके दोस्त कोरोना संक्रमित थे। वह उनके गले लगी और अगले दिन गले में खराश होते ही टेस्ट कराया। जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। 

खुद को जानबूझकर संक्रिमत करने की बताई वजह
खुद को संक्रमित करने की वजह बताते हुए झांग ने कहा कि- "मैं इस बात को लेकर परेशान थी कि न्यू ईयर पर परफार्मेंस के दौरान मेरी स्थिति प्रभावित होगी, इसलिए मैं ऐसे लोगों के ग्रुप से मिली जो कोरोना पॉजिटिव थे...क्योंकि मेरे पास फिलहाल वायरस से उबरने का समय हैं"। 

माफी मांगते हुए पोस्ट की डिलीट 
बता दें कि जब सिंगर को ट्रोल किया जाने लगा तो उन्होंने मांफी मांगते हुए पोस्ट डिलीट कर दिया। फिलहाल वे संक्रमण से ठीक हैं। 

comments

.
.
.
.
.