Wednesday, Mar 22, 2023
-->
CHIRANJEEVI Voices Telugu Version of Brahmastra Part One Shiva Trailer sosnnt

अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में हुई मेगास्टार चिरंजीवी की एंट्री, पढ़ें पूरी खबर

  • Updated on 6/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आलिया भट्ट (alia bhatt) और रणबीर कपूर (ranbir kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (brahmastra) को लेकर फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। 15 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। थोड़े देर पहले फिल्म मेकर करण जौहर ने फिल्म का टीजर जारी करते हुए घोषणा की है कि मेगास्टार चिरंजीवी फिल्म के तेलुगू वर्जन में अपनी आवाज देंगे। बता दें कि फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज हो रही है।

बता दें कि फिल्म को बनने में 5 साल का वक्त लगा है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी न किसी वजह से मेकर्स फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा रहे थे। वहीं अब 'ब्रह्मास्त्र'  इसी साल 9 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इतना ही नहीं फिल्म में तेलुगू अभिनेता नागार्जुन को बतौर नंदी कास्ट किया गया है। वहीं तेलुगू सिनेमा के मशहूर निर्देशक एस एस राजामौली और धनुष इस फिल्म को चार भाषाओं में प्रस्तुत करेंगे।   

comments

.
.
.
.
.