Saturday, Mar 25, 2023
-->
Chitrashi rawat wedding date

शाहरुख खान की हीरोइन करने जा रही हैं शादी, इस दिन लेंगी सात फेरे

  • Updated on 2/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे’ में कोमल चौटाला का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) को लेकर एक खास खबर सामने आई है। चित्राशी बहुत जल्द शादी (Chitrashi rawat wedding)के बंधन में बंधने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी (Dhruvaditya Bhagwanani) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। दोनों पिथले 11 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

शाहरुख खान की हीरोइन करने जा रही हैं शादी
बता दें कि दोनों 4 फरवरी को बिलासपुर में शादी रचाएंगे। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान किया। चित्राशी ने कहा कि हम दोनों बेहद सिंपल तरीके से शादी करके पैसे बचाना चा रहे थे और ट्रैवल का सोचा था। हम दोनों का प्लान था कि देहरादुन में कोर्ट मैरिज करें, लेकिन परिवार वालों की वजह से ऐसा मूमकिन नहीं हो पाया।

परिवार वालों ने कहा कि ये सभी चीजें एक ही बार होती हैं, तो अब हम यहां है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हम दोनों ही इस शादी को एक सेलिब्रेशन के रूप में देख रहे हैं। 

comments

.
.
.
.
.