Wednesday, May 31, 2023
-->
choreographer-remo-dsouza-health-sosnnt

अब कैसी है रेमो डिसूजा की तबियत, पत्नी ने दी पूरी जानकारी

  • Updated on 12/12/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर आई थी जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में हंगामा मच गया। रेमो को कल अचानक हार्ट अटैक (Remo dsouza heart attack) आया है जिसके बाद उन्हें फौरन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं अब बताया जा रहा है कि उनकी सेहत पहले से बेहतर है।

मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को आया हार्ट अटैक, ICU में भर्ती

पत्नी ने दी पूरी जानकारी
इस बात की जानकारी रेमो की पत्नी लिजेल डिसूजा ने दी है। उन्होंने बताया कि रेमो की तबीयत पहले से बेहतर है। उन्होंने ये भी बताया कि रेमो की तबीयत पहले से काफी सुधार आया है। वहीं उनके डिसचार्ज को लेकर लिजेल ने कहा कि रविवार को डॉक्टर्स फैसला लेंगे कि रेमो को कब तक अस्पताल में रहेंगे। बता दें कि 46 साल के रेमो को दोपहर करीब 2.30 बजे हार्ट अटैक आया जहां उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई। वहीं जबसे रेमो के हर्ट अटैक की खबर सामने आई है, सोशल मीडिया (social media) पर हर कोई उनके जल्द रिकवरी की दुआएं मांग रहे हैं।

 रेमो डिसूजा करेंगे सरोज खान की यह इच्छा पूरी, मास्टरजी ने जिंदा रहते ही दे दी थी इजाजत

बिना गुरु के बने हिरो
आपको जान कर हैरानी होगी की रेमो का कोई गुरू नहीं था। वो शुरू से ही माइकल जैक्सन के फैन रहे हैं, और उन्होंने जो भी सीखा, खुद ही सीखा। रेमो ने बॉलीवुड में कई गानों पर एक्टर्स को अपने डांस मूव्स पर थिरकाया है। रेमो अपने डांस से गोनों में जान डाल देते थे। रेमो और लिजेल के दो बेटे ध्रुव और गैब्रिएल हैं। 

कुछ दिन पहले खबरें थी कि रेमो डिसूजा सरोज खान पर बायोपिक बनाने वाले हैं। जी हां, इस बात की जानकारी सरोज खान की बेटी सुकैना ने दी थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि 'रेमो डिसूजा मां की बायोपिक बनाने पर चर्चा कर रहे हैं।' सुकैना ने आगे ये भी बताया कि सिर्फ रेमो नहीं बल्कि कुणाल कोहली डायरेक्टर बाबा यादव की पत्नी भी मां की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं। लेकिन मेरी मां चहती थी कि रेमो ही उनकी बायोपिक बनाएं क्योंकि वो दोनों ही जीरो से हीरो बने हैं। मां का मानना था कि रेमो उन्हें बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।' 

 B'day Spl: अपने इन डांस मूव्स पर रेमो डिसूजा ने बॉलीवुड स्टार्स को थिरकने पर किया मजबूर

मास्टरजी ने जिंदा रहते ही दे दी थी इजाजत
वहीं आपको बता दें कि रेमो ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो सरोज खान पर बायोपिक बनाना चाहते हैं। रेमो ने कहा था कि कलंक में 'तबाह हो गए' सॉन्ग के दौरान उन्होंने सरोज खान के साथ काफी समय बिताया और उन्हें करीब से जानने का भी मौका मिला। ऐसे में रेमो को सरोज खान की जिंदगी काफी इंस्पाइरिंग लगी। वहीं जब रेमो ने सरोज खान से इस बारे में पूछा तो सरोज खान ने फौरन कहा कि 'बिल्कुल, बोल कब बनाएगा, जल्दी बना दे'। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

5 करोड़ की ठगी मामले में रेमो डिसूजा को आना होगा सिहानी गेट थाना

रेमो डिसूजा के खिलाफ Non Bailable Warrant हुआ जारी, पढ़ें क्या है पूरा मामला

वरुण-श्रद्धा स्टारर Street Dancer 3D की टीम ने पंजाब केसरी ग्रुप के सेट पर मचाया धमाल

टाइगर श्रॉफ ने लिया वरुण-श्रद्धा की Street Dancer 3D का 'मुकाबला' चैलेंज, देखें Video

एक दिन में दो करोड़ बार देखा गया 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का सॉन्ग 'मुकाबला', फैंस कर रहे तारीफ

'स्ट्रीट डांसर 3डी' का पहला गाना हुआ रिलीज, वरुण और प्रभु देवा के बीच देखने को मिला डांस मुकाबला

'स्ट्रीट डांसर 3D' का ट्रेलर देख लोगों ने बताया हर एक चीज शानदार, आ रहे ऐसे रिएक्शन

Street Dancer 3D के करैक्टर पोस्टर हुए रिलीज, जल्द जारी होगा फिल्म का ट्रेलर

'Dance Plus 5' जल्‍द ही आने वाला है स्‍टारप्‍लस पर

'स्ट्रीट डांसर 3डी' का दमदार Trailer हुआ रिलीज, फिल्म में दिखा वरुण का डैपर लुक

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.