Monday, Mar 20, 2023
-->
chulbul pandey magic made this christmas more enjoyable

चुलबुल पांडे के जादू ने इस क्रिसमस को बनाया अधिक खुशनुमा

  • Updated on 12/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लोगों के दिलों को जीतने के बाद, दबंग (dabangg) का बोलबाला अब बॉक्स ऑफिस पर देखने मिल रहा है। फिल्म के लिए फैन्स की दीवानगी अभूतपूर्व है। ऐसे में निर्माताओं ने सलमान खान (salman khan) के प्रशंसकों के लिए चुलबुल पांडे का एक नया डायलॉग प्रोमो (Dialogue Promo) जारी किया है।

दर्शकों ने बताया 'दबंग 3' को बोरियत तो मेकर्स ने हटा दिए कुछ सीन्स

सलमान ने ट्विटर पर शेयर की वीडियो
इस वीडियो में 'दबंग 3' (dabangg 3) में नजर आने वाले एक्शन की झलक देखने मिल रही है। यह निश्चित रूप से साल की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म है क्योंकि इसमें एक मसाला ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने के सभी गुण है।

Box Office: सलमान खान की ‘दबंग 3' का चला जादू, की धमाकेदार कमाई

दबंग 3 एक ऐसी फिल्म है जिसका हर कोई अपने पूरे परिवार के साथ आनंद ले सकता है और इस क्रिसमस पर अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए यह परफ़ेक्ट है।

Dabangg 3 को लेकर सोशल मीडिया पर आ रहे शानदार रिस्पॉन्स, लोगों ने कहा- Blockbuster

सुदीप कर रहे हैं फिल्म 'दबंग 3' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू
इस फिल्म के साथ किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है, जो एक ऐसा खलनायक है जिसे हर कोई देखना चाहता था। 'दबंग 3' बॉलीवुड की सफ़ल दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसमें सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), अरबाज खान (Arbaaz Khan) और किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) मुख्य भूमिका निभा रहे है।

यह फिल्म प्रभुदेवा (Prabhu Deva) द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमान खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) द्वारा निर्मित है और सिनेमाघरों में सभी का खूब मनोरंजन कर रही है।

comments

.
.
.
.
.