Wednesday, May 31, 2023
-->
cid-daya-and-meghna-malik-approached-for-bigg-boss13

इस बार होगा CID के जोश और Ammaji के खौफ से भरपूर 'बिग बॉस 13'

  • Updated on 5/30/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस13 (Bigg Boss13) एक बार फिर धूम मचाने के लिए पूरी तरह से  तैयार है। शो को लेकर रोज कोई न कोई नई अपडेट मिलती रहती है। अभी तक बिग बॉस13 से कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कई टीवी स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। शो के मेकर्स शो को हिट बनाने के लिए पॉपुलर चेहरे खोज रहे हैं।

Navodayatimes

हाल ही में खबरों के मुताबिक पता चला है कि  CID फेमस दया (दयानंद शेट्टी),और  'ना आना इस देश लाडो' की अम्माजी (मेघना मलिक) को शो के लिए अप्रोच किया गया है। आपको बता दें यह दोनों ही टीवी के मशहूर सितारों में से एक हैं। इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई। हालांकि अगर ऐसा हुआ तो यह शो काफी चलेगा और टीआरपी के मामले में भी काफी आगे बढ़ेगा।

क्या सलमान खान पूरी तरह फ्रस्ट्रेट हो चुके हैं प्रियंका से, जाने क्या हैं मामला!

बिग बॉस 13 की सेट की लोकेशन को भी चेंज किया गया है। उसे लोनावाला के गोरेगांव में शिफ्ट किया गाया है। वहीं कुछ समय पहले  शो की थीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस बार मेकर्स ने हॉरर थीम  फाइनल की है। बता दें यह काफी ही रोमांचक होगी। इस बार भी शो को सलमान खान (Salman Khan) ही होस्ट कर रहे हैं। 

Navodayatimes

वहीं बिग बॉस के सीजन 12  (Big Boss Season12) ने टीआरपी या इंटरटेनमेंट के मामले में कोई खास कमाल नहीं करके दिखाया था। वहीं इस बार शो में कॉमनर्स (Commoners) को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। पिछला सीजन दीपिका कक्कड़ ने जीता था और श्रीसंत फर्स्ट रनर अप रहे थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.