नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रभास द्वारा अभिनीत पैन-इंडिया मैग्नम ऑप्स 'राधे श्याम' हर गुजरते दिन के साथ भव्य होती जा रही है। फिल्म के पोस्टर, टीज़र और गानों के जबरदस्त और रिकॉर्ड तोड़ रिसेप्शन के बाद, नवीनतम खबर यह है कि सिनेमा के दिग्गज अमिताभ बच्चन टीम में शामिल हो रहे हैं क्योंकि वह 'राधे श्याम' के लिए नैरेटर बन गए हैं।
राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित बहुभाषी प्रेम कहानी 1970 के दशक में यूरोप में स्थापित है, जिसमें प्रभास एक पाल्म रीडर की भूमिका निभा रहे हैं। इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद में बड़े पैमाने पर शूट किए गए, राधे श्याम को एक मेगा कैनवास पर रखा गया है, जो अत्याधुनिक विसुअल इफ़ेक्ट्स का दावा करती है और साथ ही, इस फ़िल्म में प्रभास व पूजा हेगड़े पहले कभी न देखे गए अवतार में नज़र आएंगे।
फिल्म की पहुंच और पैरामाउंट स्केल को देखते हुए, अमिताभ बच्चन अपनी आइकोनिक आवाज़ और स्टारडम के साथ फिल्म में चार चांद लगा देंगे।
Thank you Shahenshah @SrBachchan for the voiceover of #RadheShyam. #Prabhas @hegdepooja @director_radhaa @UV_Creations #BhushanKumar @TSeries @GopiKrishnaMvs @AAFilmsIndia @RadheShyamFilm #RadheShyamOnMarch11 pic.twitter.com/H0y7m6JXs4 — Radhe Shyam (@RadheShyamFilm) February 22, 2022
Thank you Shahenshah @SrBachchan for the voiceover of #RadheShyam. #Prabhas @hegdepooja @director_radhaa @UV_Creations #BhushanKumar @TSeries @GopiKrishnaMvs @AAFilmsIndia @RadheShyamFilm #RadheShyamOnMarch11 pic.twitter.com/H0y7m6JXs4
इस विकास के बारे में बात करते हुए निर्देशक राधा कृष्ण कुमार कहते हैं, "फिल्म 1970 के दशक में स्थापित है और बड़े पैमाने पर बनाई गई है। ऐसे में, हमें एक ऐसी आवाज की जरूरत थी जो देश को आदेश दे सके और मिस्टर अमिताभ बच्चन से बेहतर कौन हो सकता है, एक ऐसी आवाज जिसे हर कोई पहचानता है, सम्मान करता है और सबसे महत्वपूर्ण रूप से प्यार करता है। हम उन्हें राधेश्याम के नैरेटर के रूप में शामिल कर के बहुत खुश हैं।”
यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन की फ़िल्म 'राधे श्याम' गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा एडिट है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है और यह फिल्म 11 मार्च, 2022 में रिलीज होगी।
हरकी पैडी पहुंचे पहलवान, गंगा में मेडल विसर्जित करने से टिकैट ने रोका
पहलवानों का मुद्दा युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में भी गूंजा, भारतीय...
पंजाब मंत्रिमंडल का विस्तार: गुरमीत खुडियां, बलकार सिंह बनेंगे मंत्री
अडाणी ग्रुप में विदेशी कंपनियों के निवेश को लेकर कांग्रेस ने साधा...
दिल्ली सेवा अध्यादेश: माकपा ने AAP का समर्थन करने का किया ऐलान
मोदी सरकार नारों और झूठे वादों की बैसाखियों पर चल रही है: जयंत चौधरी
बृज भूषण शरण सिंह के समर्थन में आगे आया अयोध्या के साधुओं का समूह
खरगे का कटाक्ष - मोदी जी, लाल क़िले से महिला सम्मान का लंबा लेक्चर...
दिल्ली मेट्रो ने शुरू की एयरपोर्ट लाइन पर व्हाट्सऐप आधारित टिकट...
वैष्णो देवी जा रही बस के पुल से गिरने पर 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 57...