Sunday, May 28, 2023
-->
cinematographer m.j radhakrishnan is no more

नहीं रहे मशहूर सिनेमाटोग्राफर 'एमजे राधाकृष्णन', इस कारण हुआ निधन

  • Updated on 7/13/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल। हिन्दुस्तान के मशहूर फिल्ममेकर एमजे राधाकृष्णन (MJ Radhakrishnan) का निधन हो गया है। एमजे राधाकृष्णन ने अपनी बहतरीन सिनेमाटोग्राफी (Cinematography) से फिल्मी दुनिया में नाम कमाया। वह महज 61 साल के थे। एक अंग्रेजी वेबसाइट 'द हिंदू की खबर' (The hindu khabar) के मुताबिक एमजे के निधन कार्डिया अरेस्ट की वजह से शुक्रवार के दिन हुआ, उस वक्त वे तिरुवंनतपुरम में उनके घर पर थे।

Image result for mj radhakrishnan

कई मलयालम फिल्मों मे दी शानदार सिनेमाटोग्राफी 
एमजे राधाकृष्णन मलयालम फिल्मों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई हिट मलयालम फिल्मों में शानदार सिनेमाटोग्राफी से लाखों का दिल जीता।

विवेक ओबेरॉय ने टीम इंडिया की हार पर फैंस का उड़ाया मजाक, हुए ट्रोल

सिनेमाटोग्राफी के साथ कई डॉक्यूमेंट्री भी बनीईं 
फिल्मों के साथ एमजे राधाकृष्णन ने कई डॉक्यूमेंट्री में भी सिनेमाटोग्राफी का जादू बिखेरा है। वहीं कई डॉक्यूमेंट्री बनाई भी हैं। अपनी शानदार फिल्म मेकिंग के लिए उन्हें  कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। 

Image result for mj radhakrishnan

साथ ही बेहतरीन सिनेमाटोग्राफी के लिए उन्हें सात बार स्टेट पिल्म अवार्ड भी मिल चुका है। इस महान फिल्मेकर की इस तरह अचानक मौत से सभी आहत में है। उनके फैंस भी काफी दुखी हैं।  

Related image

Super 30: बॉक्स ऑफिस पर छा रही रितिक की फिल्म, पहले दिन की इतनी कमाई

दुनिया भर में दिखाई गई है इनकी फिल्में 
आपको बता दें एमजे राधाकृष्णन ने कई फिल्में बनाई हैं जिनमें से प्रमुख फिल्में हैं, "देशानंदम, करुनम और नालु पैन्नुनगल। उनकी फिल्में कई बार Several prominent film festivals में पूरी दुनिया में दिखाई गई हैं, उनमें कान्स (Cannes), टोरंटो (Toronto), शिकागो (Chicago), रोड आइसलैंड (Rhode island) और रोट्टरडम (Rotterdam) शामिल हैं। 

Image result for mj radhakrishnan

उन्होंने अपना करियर एक स्टिल फोटोग्राफर के तौर पर शुरु किया था और वो इवेंट फोटोग्राफर के तौर पर शादियों और फंक्शन्स में फोटो खींचा करते थे। बाद में वो तिरुवंनतपुरम चले गए थे। फिर उन्होंने कई फिल्मों में भी स्टिल फोटोग्राफर के तौर पर काम करना शुरु कर दिया। जिसके बाद उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और आज उनका नाम हिंदुस्तान के प्रमुख फिल्मेकर, सिनेमाटोग्राफर में से एख है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.