Monday, Mar 27, 2023
-->
clash between police and crew members abhishek bachchan film shooting stopped anjsnt

पुलिस और क्रू मेंबर के बीच हुई झड़प! रोकी गई अभिषेक बच्चन के फिल्म की शूटिंग

  • Updated on 4/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के  लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क में चल रही अभिषेक बच्चन की फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ गया। 

क्या है पूरा मामला
इस मामले में बात करते हुए डीसीप सेंट्रल जोन सुमन वर्मा ने बताया कि किसी ने सूचना दी कि हजरत महल पार्क में शूटिंग चल रही है और वहां पर 50 से 60 लोग मौजूद हैं। ऐसे में पुलिस वहां पहुंची और उन्होंने शूटिंग को एहतियातन के तौर पर रोक दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास शूटिंग की परमिशन थी लेकिन हमने फिर भी कोरोना को देखते हुए शूटिंग पर ब्रेक लगवा दिया।

टाइगर श्रॉफ के Trainer का खुलासा, एक दिन में इतने घंटे लेते हैं ट्रेनिंग

क्रू मेंबर से हुई झड़प
आपको बता दें कि जब पुलिस वहां पहुंची और शूटिंग बंद करने को कहा लेकिन उनकी वहां पर क्रू मेंबर के साथ झड़प हो गई। जिसके बाद सभी को शूटिंग बंद करके वापिस जाना पड़ा। बताया जा रहा है कि फोटो और वीडियो बनाने पर झड़प बढ़ गई थी।

लगातार 35वें दिन मामलों में बढ़ोतरी
लगातार 35वें दिन मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है और लोगों सक्रिय मरीजों संख्या 13 लाख 65 हजार 704 हो गई है, जो कुल मामलों का 9.8% है। जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की दर घटकर 88.2% हो गई है। इससे पहले 12 फरवरी को संक्रमित लोगों की सबसे कम संख्या 1 लाख 35 हजार 926 थी और 18 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा 10 लाख 17 हजार 754 थी। बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1 करोड़ 23 लाख 36 हजार 036 हो गई है। जबकि संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर और घटकर 1.24% हो गई है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख हो गई थी।

CBSE Board Exam: मनीष सिसोदिया की केंद्र से मांग- 12वीं के छात्रों को भी किया जाए प्रमोट

ऐसे बढ़ती चली गई संक्रमितों की संख्या 
इसके बाद 28 सितंबर को यह 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार पहुंच गई थी। आईसीएमआर के मुताबिक 13 अप्रैल तक 26 करोड़ 6 लाख 18 हजार 866 नमूनों की जांच की जा चुकी है। कोरोना से देश में अब तक कुल 17 लाख 2 हजार 085 लोगों की मौत हो चुकी है। 

comments

.
.
.
.
.