Tuesday, Jun 06, 2023
-->

नहीं रहे कॉमेडियन रज्‍जाक खान, दिल का दौरा पड़ने से निधन

  • Updated on 6/1/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। हिंदी सिनेमा में गोल्‍डन भाई के नाम से प्रसिद्ध कॉमेडियन रज्‍जाक खान का बुधवार को निधन हो गया है। मुंबई के होली फैमिली हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से रज्‍जाक खान की मौत हुई है।

Navodayatimes

अंतिम बार रज्‍जाक खान 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में दिखे थे। रज्‍जाक खान अपने अभिनय के लिए बॉलीवुड में कई बार तारीफें बटोर चुके थे। ऐसा माना जाता है कि रज्‍जाक खान की शक्‍ल देखते ही दर्शकों के चेहरे पर मुस्‍कान आ जाती थी। हालांकि बेहतरीन अभिनय के बावजूद रज्‍जाक को कभी कादर खान और जॉनी लीवर जितनी शौहरत नहीं मिली।

Navodayatimes

दरअसल, बीते मंगलवार को रज्‍जाक खान को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके तुरंंत बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवाार को रज्‍जाक का शव कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। बता दें कि रज्‍जाक खान ने बॉलीवुड के टॉप स्‍टार गोविंदा, सलमान और शाहरुख के साथ कई कॉमेडी रोल कर चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.