Friday, Sep 29, 2023
-->
comedian zakir khan sings jumma chumma at iifa awards 2019 viral video

IIFA Awards 2019: 'जुम्मा चुम्मा' गाना गाकर महफिल जमाते नजर आए कॉमेडियन जाकिर खान

  • Updated on 9/18/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हर साल आईफा अवॉर्ड्स का सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई में किया जाता है। वहीं आईफा अवॉर्ड्स 2019 (IIFA Awards 2019) की इस रंगीन शाम को और हसीन बनाने के लिए सभी कलाकार जोरों शोरों से तैयार हैं।  

वहीं बीती रात अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi), नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), सलीम सुलेमान (Salim-Sulaiman), रंजीत बारोट, जोनिता गांधी, कुटल खान, धवानी भानुशाली, जस्सी गिल और तुलसी कुमार ने इवेंट में परफॉर्म किया। 

वहीं कॉमेडियन जाकिर खान (Comedian Zakir Khan) का वीडियो भी सोशल मीडिया परकाफी वायरल हो रहा है जिसमें वह  'जुम्मा चुम्मा' गाने पर गाते हुए नजर आए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The stage is 🔥 for a rocking evening! . . #iifa20 #iifahomecoming #nexaexperience @domeindia

A post shared by IIFA Awards (@iifa) on Sep 16, 2019 at 6:39am PDT

वहीं इस आइफा रॉक्स 2019 को और भी रोमांचक और रंगीन बनाने के लिए पॉप स्टार ध्वनि भानुशाली ने महफिल जमा दी। इनके अलावा तुलसी कुमार,कुतले खान,नेहा कक्कड़ और जस्सी गिल ने भी महफिल को बेहतरीन अंजाम दिया। 

iifa2019

फिल्म 'अंधाधुन' ने iifa rocks 2019 में जीते ये चार पुरस्कार
फिल्म 'अंधाधुन' (AndhaDhun) को कल बीती रात यानि 16 सितंबर ने आइफा रॉक्स 2019 (iifa rocks 2019) में चार अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं इसी बीच हिंदी सिनेमा में बेहतरी फिल्में देने वाले कलाकारों को भी अवार्ड से सम्मानत किया गया। 

iifa rocks 2019: संजय राउतरे और श्रीराम राघवन ने फिल्म 'अंधाधुन' के लिए जीते ये चार पुरस्कार

बता दें फिल्म 'अंधाधुन' को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला है, सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार पूजा लाढा सुरती को मिला, सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण के लिए अजय कुमार पी बी को और सर्वश्रेष्ठ पार्श्व संगीत के लिए डैनियल बी जॉर्ज को आइफा अवार्ड्स मिले।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.