Saturday, Jun 10, 2023
-->
commission for women asked for police investigation on abhinav kohli jsrwnt

Shweta Tiwari की Video के चलते मुश्किल में फंस सकते हैं अभिनव, महिला आयोग ने की जांच की मांग

  • Updated on 5/13/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (shweta tiwari) और उनके एक्स पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) के बीच मतभेद बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगाते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरह जहां अभिनव चाहते हैं कि उनका बेटे की कस्टडी उन्हें मिल जाए तो दूसरी तरफ श्वेता को लगता है कि अभिनव रेयांश को अच्छी परवरिश नहीं दे पाएंगे। इस मामले पर अब महिला आयोग ने भी जांच करने की मांग की है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ने महाराष्ट्र के डीजीपी से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। इसके साथ महिला आयोग ने संबंधित कानून के तहत कार्रवाई भी करने की मांग की है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

बता दे कि श्वेता ने अभिनव पर गंभीर आपोर लगाते हुए अपनी सोसाइटी का एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया था जहां अभिनव जबरदस्ती श्वेता से रेयांश को छीन रहे थे और इस बीच श्वेता जमीन पर गीर जाती है। 

वहीं 'खतरों के खिलाड़ी 11' जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाला है। शो की शूटिंग भारत से बाहर साउथ अफ्रीका के खूबसूरत शहर केपटाउन में हो रही है। जिस वजह से शो की श्वेता तिवारी भी केपटाउन में हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

ये है पूरा मामला
बता दें कि जबसे श्वेता टीवी का रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी के लिए साउथ अफ्रीका गई हैं, तभी से दोनों के बीच की अनबन बढ़ गई है। इसके बाद ही अभिनव ने सोसल मीडिया पर वीडियो शेयर कर यह दावा किया था कि वह अपने बेटे को मुंबई के किसी होटल में छोड़ कर गई हैं। अभिनव का कहना है कि लॉ के अनुसार अगर नेचुरल लीगल पेरेंट बच्चे के पास नहीं है तो बच्चा दूसरे नेचुरल पेरेंट के पास रहना चाहिए। लेकिन श्वेता गलत तरीके से रेयांश को अपने पास रखना चाहती है। मुझे उस दिन का इंतजार है जब कानून मेरे साथ देगा। 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें... 

शादी के बिखरे रिश्तों पर Shweta Tiwari ने कहा- 'मेरी बेटी ने मुझे पिटते हुए देखा है...'

Shweta Tiwari पर अभिनव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'उसने मुझे छरी से मारा...'

13 साल बाद अपनी बेटी से मिलकर Emotional हुए राजा चौधरी, कहा- 'भगवान ने हमें दूसरा..'

4 साल के बेटे को पिता से नहीं मिलने दे रहीं श्वेता तिवारी, कहां है बेटा ये भी नहीं पता 

अभिनव कोहली ने फिर से की पत्नी श्वेता की Videos शेयर, मुख्यमंत्री से की बेटे से मिलाने की अपील 

श्वेता के घर के बाहर Instagram पर लाइव आए पति अभिनव, गेट खटखटाते हुए सुनाई आपबीती 

पति अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी को भेजा मानहानि का नोटिस, लगाया बच्चा छीनने का आरोप 

अभिनव ने श्वेता तिवारी पर लगाए ये गंभीर आरोप, कहा- लापता है मेरा बेटा... 

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन 

comments

.
.
.
.
.