Friday, Sep 29, 2023
-->
complaint filed for adipurush new poster

'आदिपुरुष' के पोस्टर पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप, दर्ज हुई शिकायत

  • Updated on 4/5/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है। हालांकि, पोस्टर सामने आते है विवादों में घिर गया है। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और एक्टर्स के नाम पर मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के पोस्टर ने हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। 

 

पोस्टर में किया गया हिंदू धर्म का अपमान
आदिपुरुष के पोस्टर को लेकर शिकायत संजय दीनानाथ तिवारी ने दर्ज कराई है, जो खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताते हैं। यह शिकायत मुंबई हाई कोर्ट के एडवोकेट आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से दर्ज कराई गई है। शिकायत में ये भी बताया गया है कि- आदिपुरुष फिल्म हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवनी पर बनाई गई है। इस पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस का सनातनी धर्म कई युगों से अनुसरण करते आ रहे हैं। हिंदू धर्म में रामचरितमानस में उल्लेख मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी एंव सभी पूजनीय पात्रों का विशेष महत्व है। शिकायकर्ता ने बताया  कि बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के रिलीज पोस्टर में रामायण के सभी एक्टर्स को बगैर जनेऊ धारण किए ही दिखाया गया है , जो कि गलत है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

 

पोस्टर सीता मां के सिंदूर नहीं लगाने पर विवाद
वहीं रिलीज किए गए पोस्टर में कृति सेनन को अविवाहित महिला के तौर पर बगैर सिंदूर के साथ दिखाया गया है। इससे यह साफ है कि उन्हें अविवाहित महिला के तौर से दिखाया जा रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक एवं कलाकारों ने ऐसा जानबूझकर किया है। ऐसा कर के वो सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं. ये बेहद निंदनीय है। आदिपुरुष के पोस्टर ने हिंदू धर्म का अपमान किया है. इसकी वजह से भविष्य में निश्चित तौर से भारत के विभिन्न राज्यों में लॉ एंड ऑर्डर को खतरा हो सकता है।

मालूम हो कि हाल ही में आदिपुरुष का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया था। इसमें लीड स्टार्स प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त दिख रहे थे। हालांकि पोस्टर ने फैंस को कुछ खास इम्प्रेस नहीं किया था। यूजर्स ने इसका काफी मजाक उड़ाया था और इसे कार्टून मूवी बताया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.