Wednesday, May 31, 2023
-->
controversy queen kangana ranaut birthday spl

B'Day Spl: Hrithik से लेकर जावेद अख्तर तक, जब कंगना ने इन सेलेब्स की बजाई बैंड

  • Updated on 3/23/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड की रियल लाइफ क्वीन कंगना रनौत आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने 17 साल पहले 'गैंगस्टर' फिल्मके जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने पूरे फिल्मी करियर के दौरान एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया। कंगना प्रोफेशनल लाइफ के अलावा सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। कई बार तो एक्ट्रेस अपनी टिप्पणियों के कारण मुसीबतों में भी फंस चुकीं हैं। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको कंगना के कुछ विवादित बयान के बारे में बताने जा रहे हैं।

कंगना रनोट के कुछ विवादित बयान
महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के बीच हुआ विवाद काफी सुर्खियों में रहा था। दरअसल एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कुछ विवादित टिप्पणी कर दी, जिसके कारण वह सरकार के निशाने पर आ गईं थीं। इसके बाद बीएमसी ने कंगना के मुंबई ऑफिस के एक हिस्से को अवैध बताकर ध्वस्त कर दिया था। एक्ट्रेस ने इस घटना पर ट्वीट किया था जो काफी वायरल हुआ था।

'इमरजेंसी' औऱ 'गणपत' की रिलीज डेट पर बवाल
कंगना की आगामी फिल्म इंमरजेसी काफी चर्ची में बनी हुई है। इससे पहले फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन इस ताऱीख पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' की रिलीज करना की अनाउंसमेंट कर दी थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने भूषण कुमार, अभिनेता अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ पर तंज कसते हुए ट्वीट लिखा कि " अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए मैं रिलीज डेट की तलाश कर रही थी, इस दौरान मैंने देखा कि इस साल का कैलेंडर करीब-करीब फ्री है। शायद यही कारण है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में नहीं चल रही हैं।"

एक्ट्रेस ने आगे कहा  "अपनी पोस्ट प्रोडक्शन के मुताबिक मैंने 20 अक्टूबर की तारीख को फाइनल किया था। जिसके बाद करीब एक हफ्ते के अंदर ही भूषण कुमार ने अपनी फिल्म को इसी तारीख को रिलीज करने की अनाउंसमेंट कर दी। अक्टूबर का महीना फ्री है, इसी के साथ नवंबर और दिसंबर भी फ्री है, लेकिन अमिताभ बच्चन औऱ टाइगर श्रॉफ अपने प्रोजेक्ट को रिलीज करने की तारीख 20 अक्टूबर ही चुनी है। लगता है बॉलीवुड माफिया में पैनिक मीटिंग्स हो रही हैं।"

जावेद अख्तर और मानहानि का मामला
2020 में जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच भी काफी विवाद देखने को मिला था। जिसके बाद गायक जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा तक दायर कर दिया था। जावेद का कहना था कि कंगना ने उनके खिलाफ  एक इंटरव्यू में अपमानजनक बातें कही थी।

रितिक रोशन के साथ अफेयर
रितिक रोशन और कंगना रनौट के बीच भी काफी लंबा विवाद रहा था। दोनों के अफेयर से लेकर ब्रेकअप तक की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। जिसके बाद एक्ट्रेस आए दिन रितिक पर निशाना साधते हुए नजर आती थी।

Title

दिलजीत दोसांझ के साथ विवाद
कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच 2020 से सोशल मीडिया वार छिड़ी हुई है। किसान आंदोंलन के समय दिलजीत ने कंगना को झूठा दावा करने के लिए सही किया था कि किसान विरोध में भाग लेने वाली एक बुजुर्ग सिख महिला शाहीन बाग दादी, बिलकिस बानो नहीं थी बल्कि उनके जैसी दिखने वाली कोई और महिला थी। उनके बीच एक ट्विटर युद्ध छिड़ गया था जहां दोनों ने एक दूसरे पर खूब निशाना साधा था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.