Tuesday, Oct 03, 2023
-->
coolie no.1 new poster out

'कुली नं1' का नया पोस्टर आउट, कुली-कुली आवाज देते हुए सारा अली खान आईं नजर

  • Updated on 8/12/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पटौदी खानदान की लाडली बेटी सारा अली खान (sara ali khan) आज आपना 24वां बर्थडे मना रही है। वहीं इस खास मौके पर सारा ने अपनी आगामी फिल्म 'कुली नं1' (coolie no.1) की रीमेक का पहला पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो वरुण धवन (varun dhawan) के साथ बाहों में बाहें डाले नजर आ रही हैं। वहीं जहां सरा हॉट और ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही हैं तो वहीं वरुण कुली के अवतार में काफी मजेदार लग रहे हैं। 

War का पोस्टर हुआ आउट, रितिक ने चेतावनी देते हुए कही ये बात

पोस्टर शेयर करते हुए सारा ने अपने फैंस के लिए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने उनका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि 'जी हां आज हमारा बर्थडे आया, जी हां मैंने अपना पोस्टर लाया, बर्थडे के दिन अपना वादा निभाया, इंशाअल्लाह सबके दिल को ये भाया।'

वीडियो शेयर कर वरुण के किरदार को किया गया इंट्रोड्यूस 
बता दें कि इस पोस्टर से पहले सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वरुण के किरदार को इंट्रोड्यूस किया गया है और साथ ही बैग्राउंड में सारा कुली कुली कह रही हैं। वहीं फिल्म की बात करें तो कुछ दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है जिसे बैंकोक में शूट किया जा रहा है। 

 CBFC के सदस्योंं ने अनुराग कश्यप की Twitter छोड़ने पर यूं की अलोचना

सेट से सामने आई पहली तस्वीर 
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने सेट से पहली तस्वीर शेयर की है जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वरुण धवन की मां करुणा धवन ने फिल्म की शूटिंग के लिए मुहूर्त क्लैप देती हुईं नजर आ रही हैं।

बता दें कि इस फिल्म को भी वरुण के पिता डेविड धवन ही डायरेक्ट कर रहे हैं जोकि उस समय की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी।

 एक बार फिर घरेलू हिंसा का शिकार हुईं श्वेता तिवारी, दूसरे पति ने भी की मारपीट

'मैं तो रस्ते से जा रहा था' गाना होगा रीक्रिएट 
वहीं कुछ दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने एक बात का खुलासा किया था कि फिल्म के रीमेक में गोविंदा और करिश्मा कपूर के गाने 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' रीक्रिएट किया जाएगा। बता दें खबरों के मुताबिक ये भी पता चला है कि "मैं तो रस्ते से जा रहा था का नया वर्जन तनिष्क बागची कंपोज करेंगे। इस सॉन्ग को रिमिक्स फ्लेवर दिया जाएगा।'  


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.