Wednesday, May 31, 2023
-->
coolie no 1 set fire

'कुली न.1' के सेट पर लगी भीषण आग, हादसे के वक्त 15 वर्कर्स थे मौजूद

  • Updated on 9/11/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों वरुण धवन (varun dhawan) सारा अली खान (sara ali khan) अपनी आगामी फिल्म 'कुली नं.1' (coolie no.1) की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। आए दिन सेट से तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि पर सेट आग लग गई।

 आबू धाबी में UFC फाइट एंन्जॉय करते दिखे वरुण धवन, सामने आया Video

सेट पर लगी आग
जी हां, मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में रात के करीब 12.30 बजे सेट पर भीषण आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे के वक्त सेट पर 15 वर्कर्स मौजूद थे जिन्होंने किसी तरह आग को बुझाया। वहीं उन्होंने उसी वक्त फायर ब्रिगेड और पुलिस को कॉल भी किया।

 Video: सारा-वरुण कर रहे हैं डांस की तैयारी, 'कुली नं.1' में मचाएंगे धमाल

किन चीजों का हुआ नुकसान
हालांकि फायर ब्रिगेड के आने से आग बुझ चुकि थी। लोकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर आग कैसे लगी और ना ही इस बात की जानकारी मिल पाई है कि सेट पर किन चीजों का नुकसान हुआ। बता दें कि इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन (david dhawan) डायरेक्ट कर रहे हैं। 

पीएम मोदी के इस अभियान का दिखा असर, Coolie No.1 में नहीं होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल

फिल्म में नहीं होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल
वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जी हां, इस फिल्म में प्लास्टिक से बनी कोई भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा जोकि वाकई में काबिले तारीफ है।

इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख (deepsikha deshmukh) ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। उन्होंने लिखा है कि 'ये एक छोटी सी कोशिश है, उम्मीद करते हैं कि इसके जरिए हम और लोगों को भी प्रेरित कर सकें। इसे संभव बनाने के लिए मैं फिल्म के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। वहीं वरुण धवन ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने का अनुरोध किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.