Sunday, Jun 04, 2023
-->
corona positive kareena in quarantine missing her children shares emotional post

क्वारनटीन में रहकर अपने बच्चों को इस कदर मिस कर रहीं करीना कपूर खान

  • Updated on 12/18/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड में इस वायरस ने फिर से फैलना शुरु कर दिया है। करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सीमा खान, महीप कपूर समेत कई अन्य सेल‍िब्रिटीज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सभी क्वारनटीन में हैं। 

करीना कपूर क्वारनटीन में रहकर अपने बच्चों को बहुत याद कर रहीं हैं। यह उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा 'कोव‍िड मैं तुमसे नफरत करती हूं, मैं अपने बच्चों को मिस कर रही हूं, पर जल्द ही इस वायरस से निपट लूंगी।' बता दें कि 10 महीने के जेह और पांच साल के तैमूर अपने पापा और नैनी के साथ हैं। 

करीना ने बताया था कि उनका परिवार और स्टाफ सभी ने टीके की दोनों खुराक ली हुई हैं और फिलहाल उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।’ उन्होंने साथ ही कहा, शुक्र है कि, मैं ठीक महसूस कर रही हूं और जल्द सामान्य होने की उम्मीद कर रही हूं।’

बाद में शाम के समय अमृता अरोड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर खुद के संक्रमित होने के संबंध में बयान जारी किया। उन्होंने कहा, मैं कोविड की जांच में पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं सभी चिकित्सीय निर्देशों और बीएमसी के नियमों का पालन कर रही हूं। जो कोई भी मेरे संपर्क में आया हो, कृपया अपनी जांच करवाएं।’

अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उनका परिवार और स्टाफ भी टीके की दोनों खुराक ले चुका है और उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अरोड़ा ने कहा, सुरक्षित रहें, जिम्मेदार रहें।’ बीएमसी सूत्रों के अनुसार करीना और अरोड़ा की शनिवार को जांच की गई।

उन्होंने कहा, कल, इसकी पुष्टि हुई कि वे दोनों संक्रमित हैं...दोनों घरों में पृथकवास में हैं।’ सूत्रों ने यह भी कहा कि लोगों को बीमारी के प्रसार से बचने के लिए कोविड संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए थे, उनका पता लगा लिया गया है और उनकी जांच कराई गई है। उनकी जांच के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि महानगरपालिका उन खबरों की जांच करेगी कि क्या दोनों अभिनेत्रियों ने कुछ पार्टियों में शामिल होने के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन किया था।     

comments

.
.
.
.
.