Tuesday, Sep 26, 2023
-->
corona-s-havoc-in-the-bollywood-industry

बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाया कोरोना का कहर, माही विज और राज कुंद्रा हुए कोविड पॉजिटिव

  • Updated on 3/30/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। साल 2020 मे शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में खौफ पैदा कर दिया था। हालात ठाक होने के बाद अब कोरोना फिर से देश में पैर पसारने लगा है। मार्च महीने में अब तक कई केस सामने आ चुके हैं। ये वायरस अब फिल्म इंडस्ट्री में भी पहुंच गया है। बीते दिनों एक्ट्रेस किरण खेर और पूजा भट्ट इसकी चपेट में आई हैं। वहीं अब टीवी एक्ट्रेस माही विज को भी कोरोना हो गया है।

इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके दी है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा, ‘रिजल्ट को आए चार दिन हो गए हैं कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं। जैसे ही मुझे फीवर और बाकी लक्षण आए तो मैंने टेस्ट किया। मुझे सबने बोला कि मत कर, फ्लू है, वेदर चेंज हो रहा है, लेकिन मैं बस सेफ रहना चाहती थी, क्योंकि घर पर बच्चे हैं। तो मैंने टेस्ट कराया और मेरा कोविड पॉजिटिव आया।’

 

आगे माही ने बताया कि इन दिनों वह अपने बच्चों से दूर है। ऐसे में उन्हें रोना आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने बच्चों से दूर हूं। मैं जब वीडियो पर तारा को देखती हूं तो मुझे बहुत रोना आता है। वह बोलती है मम्मा चाहिए. खुशी मुझे कॉल करती है और कहती है, मम्मा मैं आपको मिस कर रही हूं। ये पहले कोविड से ज्यादा खतरनाक है। मैं कुछ दिन से सांस नहीं ले पा रही थी, जो मुझे पहले कोविड में नहीं हुआ। मैं बस इतना कहूंगी कि आप लोग सेफ रहिए। आप ज्यादा लापरवाह मत होइए, क्योंकि हम नहीं चाहते है कि हमारी वजह से हमारे पैरेंट्स या फिर बच्चों को ये लगे।’

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी इस वायरस के निशाने पर हैं। राजकुंद्रा अपने परिवार से दूर आइसोलेशन में हैं। हालांकि अभी तक शेट्टी परिवार की तरह से इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.