Saturday, Apr 01, 2023
-->
cricket ms dhoni shared a picture of daughter ziva alongside ranveer singh

रणवीर सिंह ने पहना एमएस धोनी की बेटी के जैसा चश्मा, इस पर कहा- आजकल के बच्चे सारी बातें पकड़ते हैं

  • Updated on 10/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (ms dhoni) अकसर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी जीवा (ziva) की तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में उन्होंने रणवीर सिंह (ranveer singh) की फोटो भी लगाई। बता दें इस तस्वीर में रणवीर और धोनी की बेटी जीवा ने बिलकुल ही एक जैसे सनग्लासेस पहने हैं। 

ranveer singh

इस पर धोनी ने बताया है कि अगर उनकी बेटी रणवीर से मिलेगी तो तो उन्हें पूरा यकीन है कि वह जरूर कहेंगी उनके पास भी उनकी तरह सनग्लासेस है। धोनी का कहना है कि आजकल बच्चे बिलकुल ही अलग है। इतनी छोटी उम्र में भी सारी बातें पकड़ते हैं। 

रणवीर सिंह ने शेयर की Elle Beauty Awards से अपनी तस्वीर, दीपिका ने यूं किया ट्रोल

ये हैं रणवीर की अपकमिंग फिल्म 
रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'पद्मावत' (padmaavat), 'राम लीला' (ram leela) जैसी फिल्में करने वाले दमदार एक्टर रणवीर सिंह ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। वहीं अब रणवीर सिंह अपनी जिंदगी की अगली पारी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जैसे कि हम जानते हैं कि रणवीर इन दिनों पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की बॉयोपिक '83' (kapil dev biopic 83) की शूटिंग में व्यस्त हैं।

comments

.
.
.
.
.