Sunday, Jun 04, 2023
-->
Dabangg Salman Khan is careless even after the threats from the gangster

गैंगस्टर से मिली धमकियों के बाद भी बेफिक्र हैं दबंग Salman Khan, बोले- 'जब जो होना है...'

  • Updated on 3/21/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की जान पर मंडराता खतरा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और  गैंगस्टर गोल्डी बरार की तरफ से धमकी मिली है। जिसके बार सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। हालांकि, दबंग खान को इन धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ा है। 

 

TOI की रिपोर्ट के मुताबकि, सलमान के करीबी ने बताया है कि एक्टर को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। करीबी ने बताया कि- "सलमान इस धमकी को बेहद ही नॉर्मल तरीके से ले रहे हैं। या शायद एक्टिंग कर रहे हैं ताकि उनके पेरेंट्स को परेशानी ना हो। हम साथ-साथ हैं तरीके से रह रही इस फैमिली की खास बात ही यही है कि कोई बी इस डर को चेहरे पर नहीं आने दे रहा है। सलमान के पापा सलीम खान भी शांत दिख रहे हैं। लेकिन पूरे परिवार को पता है कि सलीम साब रातों को सो नहीं पा रहे हैं।"

करीबी ने आगे बताया कि सलमान इस कड़ी सुरक्षा को लेकर भी खिलाफ थे। उनसे आगे बताया कि- "सलमान को लगता है कि ऐसे करने से आप उस धमकी देने वाले को और अंटेशन दे रहे हो। जितना आप डर कर सुरक्षा का घेरा बढ़ाओगे, उतना वो अपने प्लान में सक्सेलफुल होगा । इसके अलावा, सलमान हमेशा खुलकर जीने से विश्वास  रखते हैं...वो कहते हैं...जो जब होना होगा, तब होगा। लेकिन फैमिली प्रेशर की वजह से उन्होंने अपने सारे बाहरी प्लान्स कट कर दिए हैं। लेकिन उनकी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान, जो ईद पर रिलीज होनी है। उसके काम के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।"

 

comments

.
.
.
.
.