Tuesday, Mar 21, 2023
-->
dabbu ratnani shares latest photoshoot of shahrukh on eid sosnnt

ईद के खास मौके पर Shahrukh ने अपने फैंस को दी ईदी, तस्वीरें हो रही वायरल

  • Updated on 5/14/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज 14 मई को पूरे देशभर में ईद मनाया जा रहा है। भले ही इस साल लोग एक दूसरे के घर ईद मुबारक कहने ना जाए पाए लेकिन इस त्योहार को खास बनाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs) ने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी है। हर साल की तरह इस साल भी सितारों ने फैंस अपने अपने अंदाज में ईद की शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

सालों बाद शाहरुख के साथ काम करेंगे भंसाली, रियल होगी ये लव स्टोरी

एक तरफ जहां बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे रिलीज कर ईद के सेलिब्रेशन दोगुना कर दिया है तो वहीं शाहरुख खान ने भी अपने फैंस को ईदी दी है। जी हां, बॉलीवुड के बादशाह ने एक लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है जिसे डब्बू रतनानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में शाहरुख  ब्लैक और मरून कलर के पठानी सूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani)

शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पठान' (pathan) की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं जिसमें उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण (deepika pandukone) नजर आएंगी। वहीं बताया जा रहा है कि सालों बाद शाहरूख और संजय लीला भंसाली एक बड़े प्रोजेक्ट पर साथ काम करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पिछले 4 साल से भंसाली एक रोमांटिक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं जिसका नाम इजहार है। 

फिल्म में एक बेहतरीन लव स्टोरी दिखाई जाएगी जहां शाहरुख एक भारतीय युवक का रोल निभाएंगे और उन्हें एक लडक़ी के साथ प्यार में पड़ जाते हैं जो नॉर्वे की रहने वाली होती है। वहीं आने वयार को हासिल कण्व के लिए शाहरुख मिलो दूर साईकल से नॉर्वे निकल पड़ते हैं। हालांकि अभी तक फिल्म की हीरोइन का लवकर कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं खबरें हैं कि शाहरुख इस फ़िल्म को को- प्रोड्यूस भी करेंगे। 

इन सितारों ने अपने फैंस को कहा Eid Mubarak, आपको किसका अंदाज आया पसंद?

वहीं बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) के निर्देशन में बनी फिल्म Rocketry का ट्रेलर रिलीज किया गया है जहां शाहरुख खान भी अहम भूमिका नें नजर आएं। 2:46 के इस शानदार ट्रेलर में आर माधवन ही नंबी नारायण का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं जिन्हें जासूसी के आरोपों में फंसा दिया गया था। वहीं बता दें कि ये फिल्म एक पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है जहां शाहरुख एक पत्रकार का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं शाहरुख नारायण की जिंदगी के हर पहलू को दर्शकों तक पहुंचाने में उनकी मदद करेंगे। खास बात बता दें कि फिल्म के निर्देशन से लेकर इसके लेखन तक, हर पहलू खुद आर माधवन ही संभाला है। 

इसके अलावा किंग खान ने राजुकमार हिरानी (rajkumar hirani) और साउथ फिल्ममेकर एटली संग फिल्में करने जा रहे हैं। वहीं ये पहली बार होगा जब शाहरुख किसी साउथ के डायरेक्टर के साथ का मे करेंगे। फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे जहां वह बाप और बेट, दोनों का किरदार निभाएंगे। 

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

करोड़ों फैंस में से एक कपल का सपना होगा सच! किंग खान के Dream Home में रहने का मिलेगा मौका

एक वक्त पर किंग खान को नहीं पसंद करते थे करण जौहर, कहते थे- ओवरएक्टिंग करते हैं SKR

इस मेगा बजट फिल्म में धमाल मचाएंगे शाहरुख, सलमान और जॉन, दीपिका का भी होगा दमदार रोल

गौरी खान की 13 साल पुरानी ये फोटो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, जानिए क्या है वजह

जब यूजर सोनू सूद से कहा- 'शाहरुख जैसा बर्थडे मनवा दो', एक्टर के दिया ये मजेदार जवाब

शाहरुख खान के बर्थडे पर सजा पूरा बुर्ज खलीफा, Video वायरल

पढ़ें, शाहरुख खान ने फैंस से क्यों कहा- इस बार का प्यार थोड़ा दूर से यार

Video: शाहरुख के नए Look की दीवानी हुईं लड़कियां, तोड़ी सारी हदें...

comments

.
.
.
.
.