Saturday, Jun 03, 2023
-->
dance plus 5 is going to air soon on starplus

'Dance Plus 5' जल्‍द ही आने वाला है स्‍टारप्‍लस पर।

  • Updated on 10/22/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। डांस प्‍लस’ 5 (Dance plus 5) पहले से भी कहीं ज्‍यादा दीवानगीभरा और भव्‍य होने वाला है। रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) ने इसपर कहा कि सफलता उनको ही मिलती है जो इसके लिये कोशिश करते हैं। यह बात हमारे बॉलीवुड के कुछ बेहद जाने-माने कोरियोग्राफर्स ने साबित रक के दिखाई है। 

बालिका वधु की इस एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ शुक्ला पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-मुझे गलत तरीके से छुआ

साधारण परिवार से आये इन डांसर्स ने अपने हुनर पर भरोसा किया, अपने दायरे से बाहर आये और डांस के प्रति अपनी लगन की वजह से ही सफल हुए। उन्‍हीं में से कुछ नाम हैं- रेमो डिसूजा, पुनीत पाठक और धर्मेश। जब भी अलग तरह के डांस फॉर्म की बात आती है इन्‍होंने खुद को टैलेंट का खान साबित किया है। डांस के ये महारथी स्‍टार प्‍लस के ‘डांस प्‍लस’ की प्रतिष्ठित डांस सीरीज का हिस्‍सा रहे हैं।

डांस की अपनी परंपरा को आगे ले जाते हुए, दर्शकों ने ‘एबीसीडी’ (ABCD) और ‘एबीसीडी’ 2 (ABCD 2)में इन कोरियोग्राफर्स का एक अलग अवतार देखा है। इन फिल्‍मों ने देश के डांस प्रेमियों की सही नब्‍ज़ को पकड़ा, जिस तरह की ‘डांस प्‍लस’ ने।

यह सबसे पसंदीदा डांस शोज़ में से एक है और इसने देश के कोने-कोने में फैले प्रतिभाशाली डांसर्स को एक बहुत ही बड़ा प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराया है। ‘डांस प्‍लस’ के आगामी 5वें सीजन के साथ, यह शो एक बार फिर देश के कोने-कोने से डांस के शानदार टैलेंट को सामने लेकर आयेगा। 

दीवाली के मौके पर जूही चावला ने शेयर किया Home Made diya बनाने का तरीका, देखें Video

इस शो के जज रेमो डिसूजा ने कहा, ‘’जहां तक मुझे याद है डांस मेरा सबसे बड़ा जुनून रहा है। साल-दर-साल ‘एबीसीडी’, ’एबीसीडी’ 2 अब ‘स्‍ट्रीट डांसर’ के रूप में आ रहा है के साथ मैंने सफलता हासिल की और मेरा सफर इतना शानदार रहा है, उसकी मुझे बेहद खुशी है।

साथ ही जिस तरह से ‘डांस प्‍लस’ फ्रेंचाइजी पिछले 4 सीजन से सफलतापूर्वक चल रहा है। उस समय यह बात पता नहीं थी कि यह सफर किस तरह का होने वाला है, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि हमने विश्‍वास बनाये रखा और अपने जुनून को आगे बढ़ाते रहे और देश के छोटे-छोट हिस्‍सों में छुपे सही मायने में काबिल डांसर्स को ढूंढ निकाला। ‘डांस प्‍लस’ 5 पहले से भी ज्‍यादा दीवानगीभरा और भव्‍य होने वाला है और हमें एक बार फिर देश के उभरते टैलेंट को देखने का बेसब्री से इंतजार है।

'क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स' में इस बार वेब सीरीज को भी किया जाएगा शामिल

डांस प्‍लस’ 5 अपने प्रतिभाशाली जजेस की फौज के साथ ऐतिहासिक रूप से एक मनोरंजक शो होने वाला है। इसके साथ ही, दर्शकों को रेमो, धर्मेश और पुनीत को उनकी अगली फिल्‍म ‘स्‍ट्रीट डांसर’ में देखने से पहले उनके डांसिंग के हुनर से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

इन तीनों दिग्‍गजों का एक शानदार सफर रहा है, जिन्‍होंने काफी सारे डांसर्स को प्रेरित किया है। इनकी सफलता की कहानी इस बात का सबूत है कि इच्‍छाशक्ति और धैर्य इंसान को आश्‍चर्यजनक रूप से सफलता की ऊंचाइयों पर लेकर जाती है। 

                              

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.