Saturday, Dec 09, 2023
-->
dangal director nitesh tiwari statement on karan johar party

सिरसा के बाद अब 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश ने दिया करण की पार्टी पर बयान, कही ये बड़ी बातें

  • Updated on 8/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'दंगल' (dangal) से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitsh tiwari) ने अब तक सिर्फ तीन फिल्में ही बनाई है। जिसनें 'दंगल' सबसे विशेष है। वहीं इस फिल्म से नितेश को काफी सफलता मिली है। अब उनकी फिल्म 'छिछोरे' (Chichore)  जल्द ही रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर (shraddhar kapoor) और सुशांक सिंह राजपूत (Sushank singh rajput) अहम भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान नितेश तिवारी (Nitesh tiwari) ने करण जौहर (Karan johar) की पार्टी और सभी सेलेब्स के के ड्रग्स लेने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Image result for nitesh tiwari

डायरेक्टर नितेश ने करन की पार्टी पर दिया बयान 
इंटरव्यू के दौरान नितेश से पूछा गया कि करण जौहर की पार्टी में सभी सेलेब्स पर ड्रग्स लेने का आरोप है इस पर क्या कहना चाहेंगे? इस बात पर उन्होंने कहा, कि मैं इस बारे में कोई भी कमेंट नहीं करना चाहता क्योंकी मुझे पूरे मामले के बारे में कुछ नहीं पता है। तो बिना कुछ जाने किसी बात पर जवाब देना भी ठीक नहीं। इसी के साथ नितेश से एक और सवाल किया गया कि, फिल्मी सितारों को उनके फैंस फॉलो करते हैं। और उनसे प्रेरणा लेते हैं। चाहे वो प्रतीक बब्बर हो या संजय दत्त इनकी लाइफ के बारे में तो आप जानते ही हैं, तो इस पर आपकी क्या राय है?

Image result for karan johar party

कहा ड्रग्स सिर्फ बॉलीवुड नहीं पूरे देश की समस्या है 
इस सवाल पर नितेश ने कहा, सिर्फ बॉलीवुड को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है? सिर्फ एख ही वर्ग के लोगों पर इतने सवाल क्यों खड़े किए जा रहे हैं? मैं मानता हूं ड्रग्स एक बड़ी समस्या है लेकिन इस समस्या को हमें मानवीय तौर पर अपनाना चाहिए। ड्रग्स पूरे देश में एक समस्या है। इसे सिर्फ बॉलीवुड से जौड़ना ठीक बात नहीं। वहीं अगर ड्रग्स पूरे देश की समस्या है तो इसे देश की समस्या के तौर पर ही देखना चाहिए।

Image result for karan johar party

अकाली दल के विधायक ने भी ट्विटर पर की थी पार्टी की निंदा 
आपको बता दें हाल ही में अकाली दल के विधायक ने अपने ट्विटर से एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने करण की पार्टी के बारे लिखा। उन्होंने अपनी एफआईआर की कॉपी अपने पोस्ट में शेयर की और उसके साथ ही कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखआ, "मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करता हूं कि वो धारा 1985 Narcotic Drugs और Psychotropic Substances के तहत इन बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ पार्टी के दौरान ड्रग्स लेने का मुकदमा दर्ज करें। इस पार्टी की वीडियो करण जौहर ने खुद सोशल मीडिया पर 28 जुलाई 2019 को शेयर की थी"।  

Image result for manjinder singh sirsa karan johar

सभी सितारों के खिलाफ की थी FIR दर्ज 
इससे पहले भी मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मामले पर ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ये सभी सेलेब्स बेकसूर हैं तो डोप टेस्ट करा कर खुद को निर्दोश साबित करें। करण जौहर ने जो वीडिया शेयर की है उसमें आप देख सकते हैं की किस तरह ये सारे सेलेब्स नशे की हालत में चूर हैं। और किसी को भी खास होश नहीं है। पार्टी में उस वक्त, दीपिका पादुकोण (deepika padukon), रणबीर कपूर (Ranveer kapoor), विक्की कौशल (Vicky kaushal), अर्जुन कपूर (arjun kapoor), मलाइका अरोड़ा (Malaika arora), वरुण धवन (Varun dhawan), नताशा दलाल (natasha dalal), मीरा राजपूत (meera rajput), शाहिद कपूर (shahid kapoor), अयान मुखर्जी (ayan mukharji) समेत कई एक्टर्स नजर आ रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.