नई दिल्ली, टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी फिल्म 'दृश्यम 2', जो की आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है, को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म में तब्बू और अक्षय खन्ना की काफी तारीफ हो रही है। ऑडियन्स को इस फिल्म का बेसबरी से इंतज़ार था और अब उनका इंतज़ार खत्म हो चुका है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन से न्यासा के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सवाल किए गए, जिसको लेकर अजय देवगन ने कह कि, "न्यासा अभी टीनेजर हैं. उन्होंने अभी तक तो काजोल या मुझे अपने करियर च्वॉइस के बारे में नहीं बताया है। अगर वह फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर देखती हैं तो वह हमें जरूर बताएंगी। यह पूरी तरह उनकी च्वॉइस होगी। हमारा उनपर कोई भी प्रेशर नहीं है। बतौर पेरेंट्स हम उन्हें उनके हर निर्णय में सपोर्ट करेंगे। इसके अलावा फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा था कि ‘अब तक तो न्यासा देवगन ने फिल्मों को लेकर अपना कोई इंट्रस्ट नहीं दिखाया है। न ही एक्टिंग में उनकी दिलचस्पी है, इसके बारे में जिक्र किया है’।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की कुछ समय पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह संग फिल्म 'थैंक गॉड' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ऑडियन्स से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। बॉक्स ऑफिस पर भी इसने कुछ कमाल नहीं दिखाया। अब अजय देवगन फिल्म 'दृश्यम 2' से काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 2 करोड़ रुपये अपनी एडवांस बुकिंग से कमाए हैं। इसके अलावा अजय देवगन के पास कई फिल्में हैं जो पाइपलाइन में हैं। इसमें 'भोला' फिल्म है, जहां एक बार फिर से अजय और तब्बू स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन भी अजय देवगन ही संभाल रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान' को बताया...
AAP ने भाजपा नेता विजय गोयल पर महिला से बदसलूकी का लगाया आरोप
मोदी सरकार ने कोल इंडिया में हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 4,185 करोड़ रुपये
रेल और पुल हादसों के बीच विपक्षी दलों की 12 जून की बैठक स्थगित
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दें या उन्हें पद से हटाया जाए:...
CM मान ने किया साफ- पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्ध नहीं होंगे हरियाणा...
एंटीलिया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को...
महाराष्ट्र में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार : फडणवीस
साक्षी और बजरंग ने आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को खारिज किया
शराब घोटालाः कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत अर्जी ठुकराई