Monday, Jun 05, 2023
-->
Daughter Nyasa is not interested in acting! Ajay Devgan himself disclosed

बेटी न्यासा को नहीं है एक्टिंग में इंटरेस्ट! खुद अजय देवगन ने किया खुलासा

  • Updated on 11/18/2022
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली, टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी फिल्म 'दृश्यम 2', जो की आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है, को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म में तब्बू और अक्षय खन्ना की काफी तारीफ हो रही है। ऑडियन्स को इस फिल्म का बेसबरी से इंतज़ार था और अब उनका इंतज़ार खत्म हो चुका है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन से न्यासा के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सवाल किए गए, जिसको लेकर अजय देवगन ने कह कि, "न्यासा अभी टीनेजर हैं. उन्होंने अभी तक तो काजोल या मुझे अपने करियर च्वॉइस के बारे में नहीं बताया है। अगर वह फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर देखती हैं तो वह हमें जरूर बताएंगी। यह पूरी तरह उनकी च्वॉइस होगी। हमारा उनपर कोई भी प्रेशर नहीं है। बतौर पेरेंट्स हम उन्हें उनके हर निर्णय में सपोर्ट करेंगे। इसके अलावा फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा था कि ‘अब तक तो न्यासा देवगन ने फिल्मों को लेकर अपना कोई इंट्रस्ट नहीं दिखाया है। न ही एक्टिंग में उनकी दिलचस्पी है, इसके बारे में जिक्र किया है’।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की कुछ समय पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह संग फिल्म 'थैंक गॉड' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ऑडियन्स से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। बॉक्स ऑफिस पर भी इसने कुछ कमाल नहीं दिखाया। अब अजय देवगन फिल्म 'दृश्यम 2' से काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 2 करोड़ रुपये अपनी एडवांस बुकिंग से कमाए हैं। इसके अलावा अजय देवगन के पास कई फिल्में हैं जो पाइपलाइन में हैं। इसमें 'भोला' फिल्म है, जहां एक बार फिर से अजय और तब्बू स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन भी अजय देवगन ही संभाल रहे हैं।

comments

.
.
.
.
.