Sunday, May 28, 2023
-->
Daughter Vanshika badly broken after Satish Kaushik''s death, deleted Instagram account

Satish Kaushik के निधन के बाद बूरी तरह टूटीं बेटी Vanshika, डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट

  • Updated on 3/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर व डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन से हर कोई सदमे में है।  खासतौर पर उनका परिवार। दिवगंत एक्टर के एक 10 साल की बेटी वंशिका अपने पिता के यूं चले जाने से गहरे सदमे में है। वह इतना टूट गई है कि उसने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। जिसपर वह अपने पापा के साथ मस्तीभरी वीडियोज बनाया करती थी। 

 

वशिंका का इंस्टाग्राम पर एक प्राइवेट अकाउंट था। जिसपर वह अक्सर पोस्ट शेयर किया करती है। वह अपने पापा के साथ भी कई पोस्ट शेयर करती है, जिसमें वह दोनों खूब मस्ती करते नजर आते थे। वंशिका ने अपने अकाउंट को डिलीट करने से पहले ये आखिरी पोस्ट किया है। जिसमें उसने पापा सतीश के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में बाप बेटी सिर जोड़े कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दे रहे थे। हालांकि, अब उन्होंने अकाउंट डिलीट कर दिया है। 

 

बता दें कि, सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को दिल्ली में हुआ था। वे वहां अपने दोस्त के घर होली पार्टी में शरीक होने पहुंचे थे। इस दौरान अचनाक उनकी तबियत बिगड़ गई थी और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। एक्टर का अंतिम संस्कार 9 मार्च को ही मुंबई में हुआ था। 

comments

.
.
.
.
.