Monday, Oct 02, 2023
-->
deepak-thakur-makes-fun-of-hina-khan-at-biggboss-house

#BiggBoss12: दीपक ने उड़ाया हिना खान का मजाक, ये दो घरवाले हुए काल कोठरी में कैद

  • Updated on 9/29/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॅास के इस सीजन को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। ऐसे में घरवालों के बीच झगड़ें और बॉन्डिंग बननी शुरू हो गई है। इस सीजन के 12वें एपिसोड में सबके चहेते दीपक ने कुछ ऐसी बातें कही हैं जिसे सुनकर शायद 11वें सीजन की कंटेस्टेंट हिना खान नाराज भी हो सकती हैं। 

Pics: रणबीर के बर्थडे पर आलिया ने पहनी लाखों की ड्रेस, अपने हाथों से बनाया केक

आपको याद दिला दें कि पिछले सीजन में बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था जिसमें घर के सभी सदस्यों को अपने साथी कंटेस्टेंट को बचाने के लिए अपनी कोई सबसे प्यारी चीज बिग बॉस को देनी थी। जिसमें हिना खान ने इस टास्क में अपना टैडी बियर दिया था। जिसके बाद हिना बुरी तरह रो रही थी इसी घटना को याद करते हुए दीपक हिना खान का मजाक उड़ा रहे थें। हालांकि उन्होंने हिना का नाम नहीं लिया लेकिन वह हिना खान की रोने की एक्टिंग करके सभी घरवालों को दिखा रहे थें। 

इसके अलावा घर में लड़ाई का माहौल भी बरकरा है। इस बार हमें दीपक ठाकुर और सबा के बीच झगड़ा देखने को मिला। दरअसल, दोपहर के वक्त जब दीपक सो रहे थे तभी सोमी मजाक में दीपक को कुकड़ू-कू करके जगाती हैं। जिसके बाद दीपक हड़बड़ा कर नींद से उठ जाते हैं। गुस्से में दीपक सोमी के गले में पड़ा स्कार्फ खींच लेते हैं जिसके बाद सोमी से ज्यादा सबा भड़क पड़ती हैं। सबा के लगातार चिल्लाने से सोमी भावुक हो गईं और कंबल में छिपकर रोने लगती हैं।

 डिजिटल जगत में नंबर वन बनीं अनुष्का शर्मा, पढ़ें पूरी खबर

इन सब के बाद दीपक सोमी से माफी मांगते हैं और कहते हैं कि उनका इरादा सोमी को भावुक करने का नहीं था। लेकिन बिग बॅास के घर में शांती बनी रहे ऐसा तो हो नहीं सकता। तभी दीपक के माफी मांगने के बाद भी सबा दीपक पर भड़क उठती हैं और कहती हैं कि सभी को गलती करके सॉरी बोलने और महान बन जाने की आदत सी हो गई है।

वहीं आपसी सहमती से घरवालों ने नेहा पेंडसे को घर का नया कैप्टन चुना है। घरवालों ने दीपिका क्कड़ और रोमिल को काल कोठरी में भेज दिया है जिसके बाद दीपिका काफी ज्यादा रोते हुए नजर आईं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.