Friday, Jun 02, 2023
-->
deepika-and-ranveer-invited-only-four-celebs-from-bollywood-industry

दीपिका-रणवीर की शादी में बॉलीवुड से केवल इन 4 लोगों को मिला न्योता!

  • Updated on 10/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  बॉलीवुड में जबसे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की खबरें सामने आई हैं तबसे उनकी शादी को लेकर कोई ना कोई अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में खबर आई है कि उनकी इस ग्रैंड वेडिंग में 30 लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा। जिसमें से मात्र 4 सेलेब्स को बॉलीवुड इंडस्ट्री से इंवाइट किया गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@ranveersingh  @ranveer_ka_fan_club @ranveersinghplanet @ranveersingh_ka_fan_club @ranveersinghlover @ranveersingh @ranveerrsingh @ranveeriansfc @ranveersingh #sonamkapoorwedding#arjunkapoor#sonamkishaadi#sonamanand#ranveersinghupdates #sonamanandwedding#sonamkapoor #ranveerdeepika #arjunkapoor#shahrukhkhanfansclub #shahidkapoor #viratkohli#bollywood #bollywoodcelebs#ranveersinghupdates#ranveerdeepika#varundhawan#siddharthmalhotra#aliabhatt#ranveersinghnews#ranveersinghupdates#ranveersinghnews#ranveerdeepika#priyankachopra#ranveersinghkedeewane #ranveersinghfanclub#srk#salmankhan #ranveersingh #ranveersinghfc#rangerover #deepveer #deepveerforever#deepveerfeelskilledmeiaminheavenbye #simbaa#rohitshettyfilm

A post shared by ranveer_singh (@ranveer_singh_fan_club__) on Oct 25, 2018 at 11:38pm PDT

सूत्रों के मुताबिक 4 सेलेब्स में से 3 के नाम का खुलासा हो चुका है। पहला नाम संजयलीला भंसाली का सामने आया है। क्योंकि दीपिका और रणवीर दोनों ने भंसाली के साथ तीन सुपरहिट फिल्में की हैं और दोनों उनके बेहद करीब भी हैं।

#MeToo: यह टीवी एक्ट्रेस भी हुई यौन उत्पीड़न का शिकार, कहा था कपड़े उतारो...

वहीं दूसरा नाम फराह खान का है क्योंकि दीपिका ने अपनी डेब्यू फराह की फिल्म 'ओम शांती ओम' से किया था। तीसरा आदित्य चोपड़ा का नाम सामने आया है। वजह यह है कि रणवीर सिंह इस इंडस्ट्री में आदित्य चोपड़ा को अपना मेंटर मानते हैं।

दोनों की शादी में अब 1 महीने से भी कम समय है लेकिन इनकी शादी के वेन्यू को लेकर अभी भी सस्पेंस जारी है। शादी की सभी रश्में 14 और 15 नवंबर को होगी। इसके साथ कहा जा रहा है कि दोनों स्टार्स एक प्राइवेट सेरेमनी में इटली में सात फेरे ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शादी के चार बड़े फंक्शन होंगे। दोनों इस शादी को भव्य बनाना चाहते हैं। 

B'day Spl: चार बच्चों की मां हैं रवीना टंडन, आज भी दर्शकों के दिलों पर करती हैं राज

वहीं दूसरी और ये भी चर्चा है कि ये शादी मुंबई में भी हो सकती है। जिसकी वजह है कि उनके परिवार के कई सदस्यों के लिए इटली की यात्रा करना मुश्किल हो रहा था। खबरें तो यह भी हैं कि मुंबई और बेंगलुरु में दोनों एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं। 21 नवंबर को बेंगलुरु के 'द लीला पैलेस होटल' में पार्टी होगी वहीं 1 दिसंबर को मुंबई में बॉलीवुड के सितारों के बीच पार्टी का आयोजन किया जाएगा।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि दीपिका साउथ इंडियन हैं और रणवीर सिंधी-पंजाबी। इस वजह से यह शादी दोनों ही रीति- रिवाज के साथ पूरी की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.