Saturday, Dec 09, 2023
-->
deepika and ranveer showered love on shahrukh''''s children in the world cup final

स्टेडियम में शाहरुख के बच्चों पर प्यार बरसाते दिखे दीपिका-रणवीर, वायरल हुआ वीडियो

  • Updated on 11/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बीते कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल  मुकाबला हुआ। जिसे देखने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे। शाहरुख खान से लेकर अनुष्का, अथिया, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस मैच में काफी लाइमलाइट में रहे। वहीं किंग खान अपने परिवार के साथ टीम इंडिया को चीयर करने के लिए पहुंचे। इसी बीच दीपिका और रणवीर ने शाहरुख के बच्चों पर जमकर प्यार लुटाया। इसका एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया,जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

दीपिका-रणवीर ने लुटाया शाहरुख के बच्चों पर प्यार
सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है,जिसमें एक्ट्रेस अबराम को देखकर हाय जानू चिल्लाती हुईं नजर आ रही हैं। पहले रणवीर अबराम को लाड करते हैं फिर दीपिका शाहरुख के लाडले पर खूब प्यार बरसाती हैं और खूब सारी किस करती हैं। इसके बाद रणवीर शाहरुख खान से भी मिलते हैं। 


वायरल वीडियो देखकर फैंस दीपिका की खान फैमिली के साथ बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं फाइनल का मैच खत्म होने के बाद भी दीपिका शाहरुख खान और उनके बच्चों से बाय करती हैं। वहीं यूजर्स कहना है कि दीपिका जब भी अबराम से मिलती हैं उनका चेहरा खिल जाता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.