Saturday, Jun 03, 2023
-->
deepika-and-ranveer-wedding-video-of-dance-songs

Video में देखें बॉलीवुड के इन गानों से हर्षदीप ने बांधा समां, 'दीपवीर' सहित थिरके रिश्तेदार

  • Updated on 11/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आखिरकार वो समय आ ही गया जब दीपिका पादुकोण के चाहने वालें उन्हें दुल्हन बनता देखेंगे। जहां दीपिका अपने खूबसूरत अंदाज में सबका दिल जीतेंगी तो वहीं बॉलीवुड के हैंडसम रणवीर सिंह भी आज कुछ हटके नजर आएंगे। आपको बता दें, शादी का वेन्यु इटली का लेक कोमो चुना गया है, जहां से कई अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही हैं। ये तो सभी जानते हैं ये बॉलीवुड की टॉप शादियों में शुमार होने वाली है और अपनी शादी में खुद रणवीर जमकर नांचने वाले हैं। 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज और 15 नवंबर सिंधी रिवाजों के साथ शादी संपन्न होगी।

दीपवीर की शादी में बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर ने धमाल मचाया। इस फंक्शन के दौरान हर्षदीप ने अपने गानों से सबका दिल जीत लिया। दरअसल, हर्षदीप कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा। जिसे पढ़कर दीपवीर के संगीत सेरेमनी का अंदाजा लगाया जा सकता है। हर्षदीप ने कैप्शन में लिखा- What a beautiful day...ऐसे में हर्षदीप का ये कैप्शन काफी कुछ कहता है।

#DeepVeerKiShaadi : पढ़ें दीपिका - रणवीर की शाही शादी की अपडेट्स, हर्षदीप कौर ने खोला राज

संगीत फंक्शन में पंजाबी सिंगर हर्षदीप कौर ने अपने कई हिट गाने गाए। इनमें कबीरा, दिलबरो, मनमर्जियां शामिल थे।इसके अलावा मेहंदी नी मेहंदी, काला शा काला, मेहंदी है रचने वाली, गुड़ नाल इश्क मिठा जैसे ट्रैक बजे। खबर ये भी है कि रणवीर ने दीपिका के लिए गुंडे फिल्म का 'तूने मारी एंट्री' गाना भी गाया। देखें वीडियों। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.