Wednesday, Mar 22, 2023
-->
Deepika hugs Ranveer as Argentina win FIFA World Cup

FIFA WC 2022: दीपिका को गले लगाकर रणवीर बोले- 'असली ट्रॉफी तो मेरे पास है', Video वायरल

  • Updated on 12/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस वक्त चारों तरफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। बीती रात अर्जेंटीना ने फ्रांस को मात देकर इतिहास रच दिया। वहीं वर्ल्ड कप 2022 का मैच बेहद रोमांचक रहा। पूरे विश्व की निगाहें इस मैच पर टिकी थीं। बॉलीवुड में भी फीफा का फीवर देखने को मिला।

रणवीर ने दीपिका पादुकोण को कहा मेरी ट्रॉफी तो यही है
वहीं स्टार लेडी दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी से पर्दा भी उठाया का मौका मिला। ऐसे में रणवीर सिंह के लिए यह काफी प्राउड भरा मोमेंट रहा क्योंकि ऐसा करने वाली दीपिका पहली भारतीय हैं।

इस पल की एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई सारे वीडियोज और तस्वीरें भी शेयर की। वहीं दीपिका के साथ एक फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा कि 'अस्ली ट्राफी तो मेरे पास है...'। वहीं  सोशल मीडिया पर कपल की कई सारे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जहां दीपिका और रणवीर जमकर एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

 

comments

.
.
.
.
.