Monday, Oct 02, 2023
-->
deepika kakkar is going to be a mother announced by sharing photo with husband shoaib

Good News: मां बनने वाली हैं Dipika Kakkar, पति शोएब संग फोटो शेयर कर किया ऐलान

  • Updated on 1/22/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  टीवी के पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के घर जल्द ही किलकारियां गूजंने वाली है। पिछले कई दिनों से चल रही खबरों पर आखिरकार दीपिका ने मोहर लगा दी हैं। जी हां, दीपिका कक्कड़ मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है।  

 

शोएब-दीपिका ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान 
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों साथ बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों ने सिर पर कैप पहनी हुई है, जिसपर लिखा है मॉम और डैड। इस फोटो को शेयर करते हुए शोएब ने लिखा- "आप सभी के साथ ये खबर अपने दिल में खुशी, शुक्र, उत्साह और थोड़ी नर्वसनेस के साथ शेयर कर रहे हैं। हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत फेज है। हां, हम जल्द ही अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। जल्द हम मां-बाप बनेंगे। हमारे बच्चे के लिए आपके ढेर सारे प्यार और दुआ की जरूरत है।" 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

फैंस दे रहे बधाई
शोएब और दीपिका की इस अनाउंसमेंट ने फैंस का दिन बना दिया है। फैंस लगातार उनकी पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'बहुत-बहुत मुबारक मम्मी-पापा को।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'माशाअल्लाह बधाई हो।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'आप दोनों को दिल से मुबारक, अल्लाह नन्हीं सी जान को बहुत खुशियों से नवाजे, और मैं दुआ करती हूं कि उसका स्वास्थ अच्छा रहे।'

2018 में हुई थी शोएब -दीपिका की शादी 
गौरतलब, है कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में शादी की थी। इस शादी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुआ था। अब 5 साल बाद कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है। 

comments

.
.
.
.
.