Tuesday, Oct 03, 2023
-->
deepika padukon playing the role of kapil dev wife in 83

पति रणवीर के साथ काम करने पर बोलीं दीपिका, पर्सनल लाइफ पर नहीं देती ध्यान

  • Updated on 8/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के बाजीरोव रणवीर सिंह (ranveer singh) और उनकी मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika padukon) ने साथ में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उनकी जोड़ी को शुरू से ही दर्शकों ने काफी पसंद किया है। वहीं अब इनकी शादी के बाद भी इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखी जा सकती है। रणवीर (Ranveer) अपने हर इंटरव्यू में दीपिका (deepika) को बीवी कहकर संबोधित करते हैं। अब ये दोनों कपल साथ में रील लाइफ पति-पत्नि के रूप में नजर आएंगे।

Image result for deepika ranveer

रैपर हार्ड कौर ने पीएम मोदी समेत अमित शाह को कहे ये अभ्रद शब्द, ट्विटर ने किया सस्पेंड

फिल्म 83 में कपिल देव की पत्नि के रोल में नजर आएंगी दीपिका 
फिल्म 83 (film 83) की शूटिंग जोरों पर है। वहीं फिल्म को लेकर पहले ही काफी चर्चाएं हो रही है। इस फिल्म में दीपिका कपिल देव (Kapil dev) की बीवी के किरदार में नजर आने वाली हैं। ये तो आप सभी जानते हैं कि फिल्म में कपिल देव (kapil dev) का जबरदस्त रोल रणवीर सिंह (ranveer singh) निभा रहे हैं। इसी को लेकर दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह रणवीर और दीपिका शूट के दौरान रियल लाइफ को साइड रखकर अपनी एक्टिंग पर फोकस करते हैं।

Related image

10 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएगी अजय और काजोल की जोडी, कॉमेडी का लगेगा तड़का

दीपिका ने शेयर की शूटिंग के वक्त की खास बातें 
इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने कहा कि, "अभिनेता होने के नाते आप जिस इंसान के साथ काम कर रहे हैं उसके साथ अपनी पर्सनल एक्वेशन (personal equation) के बारे में नहीं सोचते। आप खुद को पूरी तरह उस कैरेक्टर में झोक देते हैं और अपने किरदार पर ही फोकस करते हैं। अपनी पर्सनल एक्वेशन का फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई काम नहीं होता"।

Image result for kapil dev and wife

खतरनाक स्टंट करते हुए दिशा पाटनी की ये Video हो रही वायरल

दीपिका कपिल देव की पत्नि रोमी से हैं काफी प्रभावित 
दीपिका ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया कि, "मैं फिल्म में कपिल देव की बीवी का किरदार निभा रही हूं। मैं जब भी उनकी पत्नि रोमी (Romi) से मिलती हूं तब मैं काफी प्रेरित महसूस करती हूं। रोमी काफी रिफ्रेशिंग हैं। वो समझदार हैं, इंटेलिजेंट हैं और हंसमुख हैं। साथ ही रोमी बेहद ईमानदार इंसान हैं और जब भी वो बात करती हैं तो सबसे काफी अच्छे से बात करती हैं। मुझे उनके बारे में हर बात काफी पसंद है"।

Related image

कल शुरु हो रहा है ‘Sacred Games 2’, क्या आपको याद हैं गणेश गायतोंडे से लेकर कुकू के ये डायलॉग

चैंपियन्स को भी चाहिए सपोर्ट सिस्टम 
आगे दीपिका ने कहा, "किसी भी चैंपियन के लिए उसके काम में उसका कमिटमेंट और डेडिकेशन काफी महत्वपूर्ण होता है और ये अंदर से आना चाहिए। लेकिन इसी के साथ आपके पास एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम भी होना जरूरी है, जो हर बुरे समय में आपको साथ देता है। रोमी जी कपिल देव क वो सपोर्ट सिस्टम हैं। उन्होंने काफी अच्छे से अपने पति को संभाला है"। आपको बता दें फिल्म 83, 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म में इंडियन क्रिकेट का पहली बार विश्वकप जीतने की पूरी कहनी है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.