Friday, Jun 09, 2023
-->
deepika-padukone-and-ranveer-singh-marriage-reception-lake-como-full-details

पढ़ें, दीपवीर के संगीत, शादी और रिसेप्शन तक की सारी अपडेट्स

  • Updated on 11/12/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह 14-15 नवंबर के दिन सात समंदर पार ईटली में शानदार शादी करने जा रहे हैं। सभी बेसब्री से इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। जितनी उत्सुक्ता लोगों में दीपिका को दुल्हन बनते देखने की है उससे ज्यादा लोग रणवीर को दुल्हे के रुप में देखने को बेताब हैं। सभी जानते हैं दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं। शादी के बाद नवंबर के आखिरी हफ्ते में रिसेप्शन पार्टी होगी। आइए आपको बताते है इनकी शादी, मेन्यू और रिसेप्शन से जुड़ी सभी बातें- 

रस्मों की शुरुआत

दीपवीर और उनके परिवार वाले 10 नवंबर को इटली के लिए रवाना हुए थे। खबरों के अनुसार 13 नवंबर को संगीत सेरेमनी होगी। जिसमें सिर्फ परिवार वाले और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे। दीपवीर ने शादी को निजी रखने
का फैसला किया है। 

शानदार शादी 

दीपवीर 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी कर रहे हैं। ये बहुत मेहंगी जगह है। कुछ ही दिन पहले ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई भी लेक कोमो में हुई थी। यहां 14 नवंबर को दीपिका के कोंकणी परंपरा और 15 को रणवीर के सिंधी रीति रिवाज से शादी होगी। लेक कोमो में 30 करीबी फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को इंवाइट किया गया है। वहीं बॉलीवुड से सिर्फ फराह खान, शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली को बुलाए जाने की खबर है।

कौन है वेडिंग प्लानर 

दीपवीर ने अपनी शादी के लिए The Wedding Filmer  को हॉयर किया है। इस वेडिंग प्लानर ने सोनम कपूर- आनंद आहुजा, विराट कोहली -अनुष्का शर्मा, बिपाशा बसु-करण सिहं ग्रोवर, ईशा देओल-भारत तख्तानी और दिया मिर्जा की शादी भी शूट की है।

रणवीर की एंट्री जबरदस्त एंट्री

खबरों के अनुसार रणवीर की एंट्री बारात में जबरदस्त और बिल्कुल अलग तरीके से होगी। वो किसी कार और घोड़ी पर बैठकर नहीं आएंगे बल्कि Seaplane से एंट्री करेंगे।

शादी की ड्रेस
शादी के दिन दीपिका डिजाइनर सब्यसाची की कलेक्शन में नजर आएंगी। खबरें हैं कोंकणी रीति रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका के साड़ी और सोने के आभूषण पहनने की खबरें हैं। वहीं सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका लहंगा पहनेंगी। लहंगे का रंग गुलाबी और पर्पल बताया जा रहा है। 

रिसेप्शन पार्टियां

दीपवीर का रिसेप्शन 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में होगा। इसे दीपिका के माता-पिता होस्ट करेंगे। वहीं मुंबई रिसेप्शन 28 नवंबर (बुधवार) को होटल ग्रैंड हयात में होगा। जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा। ये रिेसेप्शन पार्टी रणवीर सिंह के माता-पिता की तरफ से रखी गई है। 

शादी में फोन बैन

शादी की तस्वीरें लीक नहीं हो इसके लिए खास तैयारी है। इवेंट में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं होगी। इससे सभी मेहमान शादी को पूरी तरह एंजॉय कर पाएंगे।

हनीमून का नहीं है प्लान

शादी के बाद फिलहान दोनों का हनीमून का कोई प्लान नही है, क्योंकि रणवीर 'सिंबा' के प्रमोशन में बिजी होंगे। 

बता दें कि दीपवीर की शादी की तारीख के बारे में एक दिलचस्प बात है। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' में दोनों ने पहली बार साथ काम किया था और 2013 में आई यह फिल्म 15 नवम्बर के दिन ही रिलीज हुई थी। कहा जाता है की इस फिल्म के साथ ही दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। इसके बाद दोनों की जोड़ी सुपरहिट हो गई और फिर दोनों कलाकारों ने साथ में बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम किया। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.