नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14-15 नवंबर के दिन सात समंदर पार ईटली में शानदार शादी करने जा रहे हैं। सभी बेसब्री से इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। जितनी उत्सुक्ता लोगों में दीपिका को दुल्हन बनते देखने की है उससे ज्यादा लोग रणवीर को दुल्हे के रुप में देखने को बेताब हैं। सभी जानते हैं दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं। शादी के बाद नवंबर के आखिरी हफ्ते में रिसेप्शन पार्टी होगी। आइए आपको बताते है इनकी शादी, मेन्यू और रिसेप्शन से जुड़ी सभी बातें-
रस्मों की शुरुआत
दीपवीर और उनके परिवार वाले 10 नवंबर को इटली के लिए रवाना हुए थे। खबरों के अनुसार 13 नवंबर को संगीत सेरेमनी होगी। जिसमें सिर्फ परिवार वाले और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे। दीपवीर ने शादी को निजी रखने का फैसला किया है।
शानदार शादी
दीपवीर 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी कर रहे हैं। ये बहुत मेहंगी जगह है। कुछ ही दिन पहले ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई भी लेक कोमो में हुई थी। यहां 14 नवंबर को दीपिका के कोंकणी परंपरा और 15 को रणवीर के सिंधी रीति रिवाज से शादी होगी। लेक कोमो में 30 करीबी फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को इंवाइट किया गया है। वहीं बॉलीवुड से सिर्फ फराह खान, शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली को बुलाए जाने की खबर है।
Italy: Visuals from Villa del Balbianello at Lake Como in Lombardy, the venue for the wedding ceremony of Deepika Padukone and Ranveer Singh. Preparations underway. pic.twitter.com/MuuBJXos50 — ANI (@ANI) November 11, 2018
Italy: Visuals from Villa del Balbianello at Lake Como in Lombardy, the venue for the wedding ceremony of Deepika Padukone and Ranveer Singh. Preparations underway. pic.twitter.com/MuuBJXos50
कौन है वेडिंग प्लानर
दीपवीर ने अपनी शादी के लिए The Wedding Filmer को हॉयर किया है। इस वेडिंग प्लानर ने सोनम कपूर- आनंद आहुजा, विराट कोहली -अनुष्का शर्मा, बिपाशा बसु-करण सिहं ग्रोवर, ईशा देओल-भारत तख्तानी और दिया मिर्जा की शादी भी शूट की है।
रणवीर की एंट्री जबरदस्त एंट्री
खबरों के अनुसार रणवीर की एंट्री बारात में जबरदस्त और बिल्कुल अलग तरीके से होगी। वो किसी कार और घोड़ी पर बैठकर नहीं आएंगे बल्कि Seaplane से एंट्री करेंगे।
शादी की ड्रेस शादी के दिन दीपिका डिजाइनर सब्यसाची की कलेक्शन में नजर आएंगी। खबरें हैं कोंकणी रीति रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका के साड़ी और सोने के आभूषण पहनने की खबरें हैं। वहीं सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका लहंगा पहनेंगी। लहंगे का रंग गुलाबी और पर्पल बताया जा रहा है।
रिसेप्शन पार्टियां
दीपवीर का रिसेप्शन 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में होगा। इसे दीपिका के माता-पिता होस्ट करेंगे। वहीं मुंबई रिसेप्शन 28 नवंबर (बुधवार) को होटल ग्रैंड हयात में होगा। जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा। ये रिेसेप्शन पार्टी रणवीर सिंह के माता-पिता की तरफ से रखी गई है।
शादी में फोन बैन
शादी की तस्वीरें लीक नहीं हो इसके लिए खास तैयारी है। इवेंट में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं होगी। इससे सभी मेहमान शादी को पूरी तरह एंजॉय कर पाएंगे।
हनीमून का नहीं है प्लान
शादी के बाद फिलहान दोनों का हनीमून का कोई प्लान नही है, क्योंकि रणवीर 'सिंबा' के प्रमोशन में बिजी होंगे।
बता दें कि दीपवीर की शादी की तारीख के बारे में एक दिलचस्प बात है। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' में दोनों ने पहली बार साथ काम किया था और 2013 में आई यह फिल्म 15 नवम्बर के दिन ही रिलीज हुई थी। कहा जाता है की इस फिल्म के साथ ही दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। इसके बाद दोनों की जोड़ी सुपरहिट हो गई और फिर दोनों कलाकारों ने साथ में बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम किया।
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर