Wednesday, May 31, 2023
-->
deepika-padukone-and-ranveer-singh-wedding-rituals-started-pictures-viral

Pic: रणवीर से शादी से पहले घर पर रखी गई पूजा, कुछ इस अंदाज में नजर आईं दीपिका

  • Updated on 11/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बस कुछ दिन और, फिर बॉलीवुड का एक बेहद खूबसूरत जोड़ा शादी के बंधन में बंध जाएगा। हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की। 14 और 15 तारीख को शादी की रस्में पूरी की जाएंगी। उससे पहले दीपिका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह पूजा करती दिख रही हैं। इस तस्वीर में दीपिका अकेले ही नजर आ रही हैं और बहुत खूबसूरत लग रही हैं। शादी से पहले दीपिका के बेंग्लुरु वाले घर में पूजा-पाठ का आयोजन रखा गया है, जिसमें दीपिका नजर आ रही हैं। 

B'day से लेकर 'Zero' के ट्रेलर तक, एक Click में पढ़ें 'किंग खान' से जुड़े सभी Updates

इन तस्वीरों को दीपिका की स्टाइलिस्ट शलीना नतानी ने शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों के साथ लिखा है, एक नई शुरुआत।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

To new beginnings ❤️❤️ @deepikapadukone

A post shared by Shaleena Nathani (@shaleenanathani) on Nov 1, 2018 at 11:53pm PDT

पूजा के अलावा एक तस्वीर में दीपिका अपने दोस्तों के साथ हंसती खिलखिलाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर शलीना ने लिखा है- आपको सबसे ज्यादा प्यार। इस सबकी शुरुआत के लिए इंतजार नहीं कर सकती। आप दुनिया में सबसे ज्याद खुशियों की हकदार हैं।

दोनों ने Villa del Balbianello में शादी करने का फैसला किया है। इस खबर पर इटली के प्रधानमंत्री Giuseppe Conte ने मुहर लगाते हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि 'हमारा देश इटली हमेशा से ही एक शानदार डेस्टिनेशन रहा है। बात चाहे यहां की संस्कृति की करें या यहां के आनंदित करने वाले नजारों की, सभी लाजवाब है। यहां का फैशन, डिजाइन, सिनेमा और लजीज भोजन इतना शानदार है कि विश्व भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। ऐसे में कौन यहां आकर स्वर्ग जैसे नजारों को देखना और उसे एंजॉय नहीं करना चाहेगा।" 

B'day Special: प्यार में पड़ना सिखाते हैं किंग खान के ये रोमांटिक गानें

उन्होंने आगे यह भी कहा कि 'मैं दावा करता हूं कि बॉलीवुड के सभी सेलेब्स भी मेरी इस बात से सहमत होंगे और यहां आकर हमारे यहां के खूबसूरत गावों से प्यार करने लगेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.