Sunday, Sep 24, 2023
-->
deepika-padukone-annoyed-being-called-bhabhi-by-vicky-kaushal

दीपवीर ने स्टेज पर लिए फेरे, जानिए ऐसा क्या कहा विक्की ने जिससे चिढ़ी दीपिका

  • Updated on 3/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की नई नवेली 'दीपवीर' की जोड़ी एक बार फिर शादी के बंधन में बंधी और सात फेरे लेते नजर आई। पिछले साल शादी के बंधन में बंधी ये जोड़ी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी बीजी रहते हैं। इसी बीच जी सिने अवॉर्ड्ज में ये जोड़ी मस्ती करती और शादी के वक्त को फिर ताजा करती नजर आई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

All things are ready, if our mind be so-William Shakespeare #Chhapaak @meghnagulzar @foxstarhindi @vikrantmassey87

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Mar 20, 2019 at 1:51am PDT

साल 2019 में जी सिने अवार्ड के अवसर पर दीपिका औक रणवीर ने स्टेज पर फिर एक बार वैंडिग मोमेंट शेयर किया। इस समारोह का होस्ट कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल द्रवारा हुआ था। इस कार्यक्रम के दौरान विक्की बार बार दीपिका को भाभी कहकर बुला रहे थे जिससे वह काफी चिढ़ गई थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🌺 @gauriandnainika 👗 @shaleenanathani 💄 @sandhyashekar 💇🏻‍♀️ @georgiougabriel

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Mar 19, 2019 at 2:16pm PDT


जानकारी के लिए बता दें इस बार जी सिने अवार्ड इस न्यू कपल के लिए बेहद खास रहा। दीपिका को फिल्म 'पद्मावत' में बहतरीन रानी पद्मावती का किरदार प्ले करने के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला वहीं  दूसरी ओर रणवीर सिंह को भी फिल्म 'पद्मावत' में अलाउदीन खिलजी का रोल प्ले करने के लिए बेस्ट एक्टर के व्यूअर्स चॉइस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस तरह CM की कुर्सी तक पहुंचेंगी कंगना रनौत, पढ़ें पूरी खबर

इस दौरान सब ने उनसे स्टेज पर सात फेरे लेने की मांग की तो दोनों ने स्टेज पर सात फेरे लिए और इस दौरान विक्की बार बार दीपिका को भाभी बोल रहे थे जिससे वह काफी चिढ़ गई थीं।

बता दें जल्द ही दीपिका मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल  को काल प्ले करेंगी। बता दें शादी के बाद रणवीर सिंह की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं- 'सिंबा' और 'गली बॉय' जिन्होंने काफी अच्छी कमाई करके दिखाई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.