Tuesday, May 30, 2023
-->
deepika-padukone-beautiful-looks-viral-on-social-media-from-cannes-film-festival

Cannes film festival में एेसा रहा दूसरे दिन दीपिका का लुक, देखें खूबसूरत Pics

  • Updated on 5/12/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Cannes film festival में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां अपने जलवे बिखर रहीं हैं। जिसकी एक के बाद एक रेड कारपेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

Cannes film festival के रेड कारपेट पर छा गईं बॉलीवुड की ये डीवाज

कान्स में दीपिका पादुकोण का लुक काफी चर्चा में है। दीपिका अलग-अलग आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहीं है। शुक्रवार को दीपिका बड़े हीं नए अंदाज में नजर आईं। एक्ट्रेस ने एक पिंक कलर का आउटफिट पहना था जिसमें वह किसी महारानी से कम नही लग रहीं थीं। 

 

 

Navodayatimes

पूरे दिन दीपिका कई लुक में नजर आईं। इसके अलावा दीपिका एक ब्लू आउटफिट में भी दिखीं, जिसमें उनका एक और रंग देखा जा सकता है। 

 

A post shared by All About Brides (@all.about.bridez) on

इसके साथ हीं दीपिका बीच पर गोल्डन गाउन में दिखीं। उन्होंने बीच पर पोज दिया। दीपिका ने बोल्ड लिपस्टिक और हाई हील्स पहनी थी। उन्होंने राउंड ईयररिंग्स भी पहने थे।

 

 

A post shared by All About Brides (@all.about.bridez) on

इतना ही नहीं कान्स में रात की एक पार्टी के लिए दीपिका ने एक ब्लेक कलर की ड्रेस पहनी थी। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रहीं थी।

 

A post shared by All About Brides (@all.about.bridez) on


 71 वें वार्षिक Cannes Film Festival का आयोजन 8 से 19 मई 2018 तक होना है। पिछले कई वर्षों से बॉलीवुड स्टार्स इस फेस्टिवल में पहुंचकर इंडियन सिनेमा का झंडा बुलंद करते रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.