Monday, May 29, 2023
-->
deepika padukone becomes country number 1 heroine anjsnt

दीपिका पादुकोण ने मारी बाजी, बनी देश की नंबर 1 हीरोइन

  • Updated on 8/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  एक प्रमुख समाचार पत्रिका द्वारा हाल ही में किए गए सर्वेक्षण में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को दर्शकों के वोटों के आधार पर हमारे देश की नंबर 1 हीरोइन का खिताब दिया गया है। अभिनेत्री ने लगातार 5 वर्षों तक सबसे टॉप में अपनी जगह बरकरार रखी है।

ऐसे हुआ सर्वे
इससे पहले सर्वेक्षण आमने-सामने किया गया था, लेकिन इस बार हालिया स्थिति को देखते हुए कुछ सवाल-जवाब के साथ टेलीफोनिक इंटरव्यू का आयोजन किया गया था जिसे क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवादित किया गया था। इस सर्वे के लिए लगभग 12,000 इंटरव्यू के आयोजन किया गया जिसमें 67% ग्रामीण क्षेत्र और 33% शहरी क्षेत्र से था।

सुशांत की Ex- Girlfriend ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर,रिया चक्रवर्ती पर साधा निशाना!

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#happysunday

मई 16, 2020 को 8:42अपराह्न PDT बजे को Deepika Padukone (@deepikapadukone) द्वारा साझा की गई पोस्ट

कुछ ऐसी हैं दीपिका
 उनकी पर्सनालिटी, साधारण रवैया और चुंबकत्व, एक बहुमुखी अभिनेता के कौशल को दर्शाता है। दीपिका ने "कॉकटेल" में मस्तमौली उत्साही लड़की से ले कर "पद्मावत" में समर्पित और निडर पत्नी के साथ, हर किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारा है। वह कैमेरे के सामने हर पहलू और किरदार को बेहद खूबसूरती से पेश करतीं है जिसकी झलक पीकू, मीनाम्मा, नैना, लीला इत्यादि में देखी जा सकती है।

सुशांत केस के लिए CBI ने बनाया नया Plan, तीन टीम मिलकर करेंगी केस की जांच

अभिनेत्री के परिष्कृत प्रदर्शन ने उन्हें वैश्विक पहुंच प्रदान की है और उनके प्रशंसक दुनियाभर में मौजूद है।एक अभिनेता के लिए हर किरदार को निभाना आसान काम नहीं है, लेकिन दीपिका के पास सिनेमाई अनुभवों का एक रोमांचक नमूना है, जो दीपिका के अभिनय प्रतिभा का जश्न मनाने का एक अन्य कारण है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

मार्च 9, 2020 को 11:42अपराह्न PDT बजे को Deepika Padukone (@deepikapadukone) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इन फिल्मों में आएंगी नजर
 आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, दीपिका जल्द शकुन बत्रा की फ़िल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगी। साथ ही, वह नाग अश्विन के पैन इंडिया प्रोजेक्ट में प्रभास के साथ स्क्रीन स्पेस भी साझा करेंगी जिसे बड़े स्तर पर बनाया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.