Saturday, Jun 10, 2023
-->
deepika padukone bollywood actress tells mental health tips

दीपिका पादुकोण ने बताए मेंटल हेल्थ के टिप्स, जरुर फॉलो करें

  • Updated on 9/16/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर शुरू हुई चर्चा स्थिति पहले से बेहतर हुई है लेकिन अब भी इस दिशा में लंबी राह तय करनी है। ‘लीव, लव, लाफ फाउंडेशन’ की स्थापना करने वाली अदाकार राष्ट्रीय राजधानी में अपनी इस पहल की ‘लेक्चर सीरीज’ के उद्घाटन समारोह में पहुंची थीं।

रितिक रोशन ने कहा- 'सहजता से डांस करना सबसे मुश्किल काम है'

इस सीरीज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में फैले भ्रांतियों पर चर्चा की जाएगी। दीपिका ने यहां रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘ समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जारी चर्चा की जहां तक बात है, मुझे लगता है कि स्थिति पहले से काफी बेहतर हुई है। लेकिन निश्चित तौर पर हमें इस दिशा में और जागरूकता फैलाने के लिए अधिक कदम उठाने की जरूरत है।’’

स्मृति ईरानी ने शेयर की अपने बच्चों की ये खास तस्वीर, एकता कपूर ने किया ये प्यारा कमेंट

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस पर खुलकर चर्चा होने लगी है। इसको लेकर लोग अब उस तरह लोग झिझकते नहीं हैं, जितना पहले झिझकते थे। फिल्म ‘पद्मावत’ की अदाकारा 2014 में ‘क्लिनिकल डिप्रेशन’ का शिकार हुई थी और अगले साल उन्होंने इसको सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था। वर्ष 2015 में ही अदाकारा ने फाउंडेशन की शुरुआत कर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलानी शुरू की थी।

इन एक्ट्रेस के साथ गंदी हरकत करने पर अक्षय कुमार हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा 'हवस का देवता'!

दीपिका  ने कहा कि ‘लेक्चर सीरीज’ का मकसद विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाना और मानसकि स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना है। अदाकारा ने इस दिशा में मीडिया की भूमिका की भी सराहना की। पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक एवं पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सिद्धार्थ मुखर्जी ने ‘लेक्चर सीरीज’ में पहला व्याख्यान दिया। दीपिका की बहन एवं पेशेवर गोल्फर अनीशा पादुकोण भी समारोह में मौजूद थी। 

comments

.
.
.
.
.