Saturday, Jun 03, 2023
-->
Deepika Padukone doll in Rani Padmaavati avatar

तैमूर के बाद मार्केट में आई Deepika Doll, दिखा रानी पद्मावती का क्यूट वर्जन

  • Updated on 3/5/2020

नई दिल्ली/टीम टिडिटल। बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (deepika padukone) के फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि अब दीपिका के नाम का डाल मार्केट में आ गया है। जी हां, दीपिका की रानी पद्मावती के रूप में डॉल की तस्वीर सोशल मीडिया (social media) पर सामने आ गई है और खूब वायरल हो रही है। 

बॉलीवुड में भी छाया कोरोना का खौफ, दीपिका ने कैंसिल किया बड़ा इवेंट

मार्केट में आई Deepika Doll
इस तस्वीर में डॉल को हूबहू वैसे ही शाही कपड़ों और गहनों से सजाया गया है जैसे दीपिका का 'पद्मावत' (padmaavat) में गेटअप था। 

बता दें कि बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण भी कोरोना वायरस से बेहद डरी हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में खबर आई है कि दीपिका ने कोरोना की वजह से पेरिस फैशन वीक का दौरा रद्द कर दिया है। जी हां, देश में बढ़ते कोरोना वायरस मामले के कारण दीपिाक ने पेरिस फैशन वीक में शामिल होने से मना कर दिया। 

दीपिका के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द ही इस फिल्म में नजर आएंगी

पूरे देश को अपना दीवाना बना लिया
वहीं चाहे वह राम-लीला (Ramleela) में पारंपरिक-आकर्षक लुक हो या पिकू (Piku) में सिंपल लुक से ले कर बहुत कुछ, दीपिका पादुकोण का स्टाइल गेम हमेशा से ही उन महिलाओं के बीच हिट और रिलेटेबल रहा है, जो उनके वॉर्डरोब पर हाथ आजमाना चाहती हैं। उनका लुक और कपड़ो में उनकी पसंद, हमेशा सभी के दिलों दिमाग में गहरी छाप छोड़ने में सफल रही है।

फिल्म '83' से दीपिका पादुकोण का पहला लुक हुआ रिलीज

इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म '83' को लेकर चर्चा में हैं। वहीं हाल ही में फिल्म से उनके किरदार रोमी का पहला लुक सामने आया था। इसमें उन्हें बॉब हेयरस्टाइल और पोलो नेक वाला टॉप पहने हुए दिखाया गया है। इस तस्वीर में रणवीर सिंह (ranveer singh) कपिल देव की भूमिका में खड़े हैं।

रोमी ने कहा, ‘ यह देखना काफी अच्छा है कि रणवीर और दीपिका हमारा किरदार अदा कर रहे हैं। रणवीर ने जिस तरह से किरदार को निभाया है, उससे स्पष्ट है कि यह उनके दिल के करीब है।यह कुछ ऐसा था जिसको लेकर वह उत्साहित थे और पूरे समर्पण और कठिन मेहनत के साथ निभाया।’

उन्होंने कहा, ‘ मैंने वह तस्वीर देखी जिसे दीपिका ने साझा किया है। कैसे दीपिका लाजवाब नहीं लग सकती हैं। हम मिले और लगभग पूरा दिन बातचीत में बिताया। मुझे उनके साथ बात करना अच्छा लगा, हमारा दिन अच्छा व्यतीत हुआ और हमने आराम से आम चीजों पर बात की।’ 

comments

.
.
.
.
.