Tuesday, May 30, 2023
-->
deepika-padukone-fitness-video-viral-on-social-media

Video: दीपिका ने बड़े कूल अंदाज में किया यह मुश्किल एक्सरसाइज, फैंस ने की जमकर तारीफें

  • Updated on 10/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण एक्टिंग के साथ अपनी फिटनेस को भी लेकर काफी चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में उनकी  फिटनेस ट्रेनर यासमीन कराचीवाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें दीपिका बड़ी आसानी से एक कठिन एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। 

करण जौहर के शो में तीसरी बार नजर आएंगे आमिर खान, अब खुलेंगे कई राज

साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'कैडिलैक पर लटक कर स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करतीं दीपिका पादुकोण।' दीपिका के फैंस भी इस वीडियो को देखकर हैरान है कि कैसे दीपिका ने इस कठिन एक्सरसाइज को इतनी आसानी से कर लिया। इनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है, वहीं फैंस उनकी फिटनेस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

वैसे ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी फिटनेस फ्रिक दीपिका पादूकोण के कई फिटनेस वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें वह एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। देखा जाए उनकी खूबसूरती और फिटनेस का राज उनकी ट्रेनर यासमीन कराचीवाला हैं, जो कि दिन रात उनके पीछे मेहनत कर रही हैं। 

दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ फिल्‍म करने वाली हैं। बता दें कि यह फिल्म एक ऐसिड अटैक पीड़िता लक्ष्‍मी अग्रवाल पर बनाने जा रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी यानि कि दीपिका ऐसिड अटैक पीड़िता लक्ष्‍मी अग्रवाल के किरदार को निभाती हुई नजर आएंगी। इतना ही नहीं इस फिल्म को खुद दीपिका प्रोड्यूज भी करेंगी।

 दीया मिर्जा ने भी साजिद को बताया घटिया इंसान, Heyy Babyy में किया था साथ काम

वहीं हाल ही में दीपिका ने मीडिया से बातचीत के दौरान  #MeToo अभियान पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि ' #MeToo आंदोलन किसी जेंडर के बारे में नहीं है। यह गलत पर सही की जीत की लड़ाई। कोई भी जो किसी भी प्रकार के भेदभाव या किसी प्रकार के दुर्व्यवहार का सामना करता है, मुझे लगता है कि हम लोगों को उस व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए। मुझे लगता है कि #MeToo केवल फीमेल जेंडर के लिए नहीं होना चाहिए।' आपको बता दें कि #MeToo के तहत इंडस्ट्री से सलमान खान,अमिताभ बच्चन, साजिद खान, नाना पाटेकर, विकास बहल, आलोक नाथ, भूषण कुमार, सुभाष घई जैसे कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.