Friday, Jun 09, 2023
-->
deepika padukone funny video with her friend hiteshi mehta sosnnt

दीपिका ने अपनी Best friend संग किचन में किया गरबा, खूब वायरल हो रहा वीडियो

  • Updated on 1/28/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (DEEPIKA PADUKONE) इन दिनों शाहरुख खान (shahrukh khan) के साथ फिल्म 'पठान' (pathan) की शूटिंग में व्यस्थ हैं। इसके अलावा वह इस साल अपने फैंस को कई सारी फिल्मों के साथ एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं सोशल मीडिया (social media) पर सक्रिय रहने वाली दीपिका ने नए साल की शुरुआत में इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे जिसे लेकर उनके फैंस हैरान रह गए थे। हालांकि अब वह फिर से तस्वरीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। 

3yearsOfPadmaavat: भावुक हुए रणवीर, शेयर किया फिल्म का यह अनदेखा वीडियो

दीपिका ने अपनी Best friend संग किचन में किया गरबा
हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी फनी है। इस वीडियो में दीपिका अपनी बेस्ट फ्रेंड हितेशी मेहता (hiteshi mehta) के साथ किचन में गरबा कर रही हैं। दरअसल, वीडियो के शुरुआत में दीपिका अपनी दोस्त का परिचय करवाती हैं और कहती हैं कि हितेशी बहुत अच्छी डांसर है जो किसी भी गाने पर डांस कर सकती हैं। जिसके बाद दोनों किचन में ही गरबा करना शुरु कर देते हैं।  

वहीं वीडियो में दोनों फूल ऑन मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं जहां हितेशी काफी फनी डांस स्पेस कर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए दीपिका लिखती हैं कि 'ऐसा दोस्त ढूंढिए जो किसी भी म्यूजिक पर गरबा कर सके।' सोशल मीडिया पर दीपिका के इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है। फैंस इस फनी वीडियो को पसंद कर रहे हैं। 

दीपिका के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, Hollywood में करने वाली हैं नई उड़ान

दीपिका के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
वहीं बॉलीवुड के साथ-साथ अब दीपिका हॉलीवुड में भी अपना नाम कमाना चाहती हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका ने एक बार अपना रुख हॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर कर लिया है। खबरें हैं कि अब दीपिाक ने उन्होंने अमेरिका की एक टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी आईसीएम पार्टनर्स के साथ हाथ मिला लिया है जो उन्हें हॉलीवुड फिल्में दिलाने में मददगार साबित होगी। 

वहीं हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका बहुत जल्द रितिक रोशन (hrithik roshan) के साथ  'फाइटर' (Fighter) में नजर आने वाली हैं। हाल ही में रितिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है जिसमें सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस 'MARFLIX’ तले बन रही इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि 'MARFLIX विजन की फाइटर की झलक प्रस्तुत करता हूं। दीपिका पादुकोण के साथ यह मेरी पहली उड़ान होगी। मैं इस बढ़िया सफर के लिए पूरी तरह तैयार हूं। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

दीपिका फैंस के लिए आई Good News! धूम 4 में विलेन का किरदार निभा सकती हैं दीपिका पादुकोण

रितिक रोशन की 'वॉर' ने सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

 'वॉर' की ग्रैंड सक्सेस के बाद 'क्रिश 4' की तैयारी में जुंटे रितिक और राकेश रोशन

रणवीर नहीं बल्कि रितिक की सीता बनेंगी दीपिका, कुछ ऐसी होगी Love Story

WOW! क्रिश 4' में हुई शाहरुख खान की एंट्री, करेंगे ये काम 

बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस की FAVOURITE हैं दीपिका, कहा- वह मेरी बहन जैसी हैं...

दीपिका के Birthday Bash में आलिया संग पहुंचे रणबीर कपूर, देखें वायरल Video

शाहरुख की फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण का होगा अतरंगी रोल, हुआ खुलासा 

दीपिका पादुकोण ने बदला अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल का नाम, ये है वजह! 

इंस्टाग्राम, ट्विटर पोस्ट डिलीट करने के बाद दीपिका ने शेयर किया Audio, बताई ये बड़ी वजह

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.