Sunday, Apr 02, 2023
-->
deepika-padukone-keeps-special-medicine-in-her-bag-to-get-rid-of-hangover-sosnnt

खुलासा: Hangover उतारने के लिए Deepika Padukone बैग में रखती हैं खास चीज

  • Updated on 5/25/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका विदेशी लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन की ब्रांड एंबेसडर (Deepika Padukone Brand Ambassador of Louis Vuitton) बन गई हैं। 

Hangover उतारने के लिए Deepika बैग में रखती हैं खास चीज
इसके अलावा एक्ट्रेस को इस बार कान्स फेस्टिवल (Cannes 2022) में बतौर जूरी शामिल होने का सुनहरा मौका भी मिला। वहीं कान्स दीपिका का हर लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि सफलता लगातार उनके कदम चूम रही है।

लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने बैग में क्या क्या सामान रखती हैं। हाल ही में Vogue को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि वो जहां भी जाती हैं, अपने बैग में  सेफ्टी पिन्स,  बैंडेज, माउथ फ्रेशनर, पेंसिल-डायरी जरूर कैरी करती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि उनके बैग में हैंगओवर उतारने की दवा भी होती है। उस दवाई का नाम Alka Seltzer है, जो जैसे सिर दर्द, बदन दर्द, थकान को दूर करती है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.