Monday, Sep 25, 2023
-->
deepika-padukone-look-leak-as-acid-attack-survivor-laxmi-aggarwal

छपाक के सेट से आई दीपिका की ये तस्वीर, पहचानना हुआ नामुमकिन

  • Updated on 4/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी आगामी फिल्म 'छपाक' को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। ये तो सभी जानते है कि ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर 'लक्ष्मी अग्रवाल' की जीवन पर आधारित है जिसके किरदार में दीपिका नजर आएंगी।


दीपिका की आए दिन सेट से नई तस्वीरें लीक हो रही हैं। हाल ही में दीपिका की एक नई फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। इस फोटो में दीपिका ने ब्लू शर्ट पहनी हुई है और उनके ओपन हेयर हैं। तस्वीर में जले हुए चेहरे के साथ दीपिका मुस्कुराती हुई दिख रही हैं। फैंस के लिए दीपिका को इस लुक में पहचनना बेहद मुश्किल हो गया है।

इस मशहूर मैगजीन के कवर पेज पर लगा जैकलीन की खूबसूरती का तड़का, Hot अवतार में आईं नजर

जानकारी के लिए बता दें 2018 में शादी के बाद दीपिका पादुकोण का यह पहला प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। पिछले काफी समय से वह फिल्म की टीम स्क्रिप्ट सेशन पर भी काम कर रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

deepkia for #Chhapaak

A post shared by QUEEN👑👑 (@queen_deepika_paducone_) on Apr 7, 2019 at 5:29am PDT


फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी पर आधारित है। यह एसिड अटैक लक्ष्मी पर बस इसलिए हुआ था क्योंकि उन्होंने उस शख्स के साथ शादी के लिए मना कर दिया था। उस शक्स ने लक्ष्मी पर तेजाब फेंक दिया था जिस वजह से उनका चेहरा खराब हो गया था। इस हमले के बाद भी लक्ष्मी ने हार नहीं मानी और पूरे साहस के साथ जंग लड़ी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बांग्लादेशी प्रोड्यूसर के साथ मिलकर बना रहे हैं ‘नो लैंडस मैन’

फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और माना जा रहा है यह 2020 की सुपरहिट फिल्मों में से  एक होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.